इमरान हाश्मी स्टारर 'Cheat India' के टाइटल में मेकर्स ने किया बड़ा बदलाव, 'Why Cheat India' होगा नया नाम
चीट इंडिया (Photo Credits: Instagram)

इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) की फिल्म 'चीट इंडिया' (Cheat India) के टाइटल को लेकर कुछ ही दिनों पहले सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Censor Board of Film Certification) ने आपत्ति जताई थी. सेंसर बोर्ड की एक्सामिनिंग समिति (Examining Committee) ने फिल्म को देखने के बाद इसके टाइटल को लेकर बदलाव करने का सुझाव दिया था. उनका कहना था कि फिल्म की कहानी के अनुसार देखा जाए तो फिल्म का टाइटल मिसलीडिंग है. इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने कहा कि ये फिल्म पिछले दो साल से चर्चा में है और साथ ही इसके ट्रेलर को भी इसी टाइटल से रिलीज किया गया था. ऐसे में ऐन मौके पर फिल्म का टाइटल कैसे बदला जा सकता है? लेकिन सेंसर अपनी बात पर अड़ा रहा.

बाद में इस फिल्म को रिवाइजिंग कमिटी ने देखा और उन्होंने भी एक्सामिनिंग समिति की तरह इस फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्ति जताई. इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने इन दोनों ही समीति के सुझावों का सम्मान करते हुए इस फिल्म के टाइटल में बदलाव कर दिया.

'चीट इंडिया' का नया पोस्टर (Photo Credits: File Photo)

बुधवार को सेंसर बोर्ड के रीजनल ऑफिसर ने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देकर क्लियर कर दिया. इस फिल्म का नाम भी अब 'चीट इंडिया' से बदलकर 'वाय चीट इंडिया' रखा दिया गया है.

इस मामले पर अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा, "सेंसर बोर्ड को 'चीट इंडिया' टाइटल से दिक्कत थी. इस बात को लेकर हमने एक्सामिनिंग कमिटी और रिवाइजिंग कमिटी से बातचीत की क्योंकि ये फिल्म पहले से लोगों के जहन में बस चुकी थी. इंटरनेट से लेकर हर जगह इस फिल्म को इसी नाम से प्रमोट किया गया था. ऐसे में रिलीज के कुछ ही दिन पहले इसके नाम में बदलाव करने से फिल्म की छवि पर भी असर पड़ सकता है. लेकिन समय की कमी के चलते हमें पास और कोई चारा न था और हमने आपसी सहमती से फिल्म के नए टाइटल 'वाय चीट इंडिया' के लिए हामी भर दी."