PM नरेंद्र मोदी बायोपिक को लेकर कांग्रेस ने मचाया बवाल, चुनाव आयोग ने फिल्म प्रोड्यूसर्स को भेजा नोटिस 
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पोस्टर (Photo Credits: File Image)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM  Narendra Modi) को लेकर अब बवाल बढ़ता दिखाई दे रहे है. लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) की तारीख की घोषणा के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू कर दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी का प्रचार मीडिया के जरिए जारी था. इस बात को लेकर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस पार्टी (Congress Party) और सीपीएम (CPM) ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा था कि फिल्म के बहाने राजनीतिक फायदा लेने का प्रयास किया जा रहा है.

इस संदर्भ में अब चुनाव आयोग ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के प्रोड्यूसर्स को नोटिस भेजा है. इस फिल्म का निर्माण सुरेश ओबेरॉय, संदीप सिंह, आनंद पंडित और अर्चना मनीष ने मिलकर किया है. अब मीडिया में आई लेटेस्ट खबर के अनुसार, इन सभी को अपनी इस फिल्म को लेकर चुनाव आयोग को जवाब देना पड़ सकता है.

आपको बता दें कि इससे पहले इस फिल्म के पोस्टर्स को प्रमोशन के लिए छापने के चलते चुनाव आयोग ने 20 मार्च को दो अखबारों को भी नोटिस भेजा था.

इसके अलावा बीते दिनों इस फिल्म को लेकर खबर आई कि मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश गायकवाड़ ने बॉम्बे हाइकोर्ट में फिल्म के खिलाफ पेटीशन फाइल की है. याचिका के अनुसार आनेवाले लोकसभा चुनाव के दौरान इस फिल्म का रिलीज होना ठीक नहीं है क्योंकि ऐसा होने से आचार संहिता का उल्लंघन होगा. इस दौरान फिल्म का रिलीज होना चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकता है.

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर इलेक्शन कमीशन में भी शिकायत दर्ज हो चुकी है. कांग्रेस, डीएमके और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जैसी राजनीतिक पार्टियों ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है.

बात करें फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की तो इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) प्रमुख भूमिका में है. इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है और ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी.