नई दिल्ली, 25 अगस्त: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार साल पुराने ड्रग मामले में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और रवि तेजा (Ravi Teja) सहित टॉलीवुड के 12 अभिनेताओं और निर्देशकों को तलब किया है. ईडी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि वित्तीय जांच एजेंसी ने रकुल प्रीत, दग्गुबाती, तेजा, पुरी जगन्नाथ, चार्ममे कौर और मुमैथ खान सहित अन्य को अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ के लिए तलब किया है. यह भी पढे: तमिल अभिनेत्री मीरा मितुन जातिवादी गाली-गलौज के आरोप में केरल से गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने जगन्नाथ (Jagannath) को 31 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है, रकुल प्रीत को 6 सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है, जबकि दग्गुबाती और तेजा को क्रमश: 8 और 9 सितंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने 2017 में तेलंगाना (Telangana) में एक हाई-एंड ड्रग्स रैकेट (Drug racket) के संबंध में दर्ज एक मामले के आधार पर जांच का जिम्मा संभाला था. तेलंगाना एसआईटी ने अगस्त 2017 में मुंबई (Mumbai) से हैदराबाद (Hyderabad) को कोकीन की आपूर्ति करने के आरोप में एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया था.