प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने 8,100 करोड़ रुपये के स्टर्लिंग बायोटेक मामले की जांच के हिस्से के तौर पर बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया (Dino Morea) से पूछताछ की. ईडी (ED) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "हमने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मंगलवार को डिनो मोरिया का बयान दर्ज किया."
अधिकारी ने कहा कि मोरिया से उनके व गुजरात स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक (Sterling Biotech) के गुजरात में एक कार्यक्रम के लिए धन के लेन-देन के बारे में पूछताछ की गई.
अधिकारी ने कहा कि अभिनेता से बैंक लेन-देन के विवरण को साझा करने को भी कहा गया. इससे पहले मोरिया ईडी के कई सम्मन पर पेश होने से बचते रहे थे.
मोरिया के अलावा, ईडी ने लोकप्रिय डिस्क जॉकी डीजे अकील को भी सम्मन दिया था. अकील बीते सप्ताह वित्तीय जांच एजेसी की पूछताछ में पेश नहीं हुए.
अकील की शादी फराह अली खान से हुई है. फराह अली खान बॉलीवुड अभिनेता व निर्देशक संजय खान की बड़ी बेटी हैं.
ईडी अधिकारियों के अनुसार, मोरिया व अकील को बीते सालों में गुजरात में प्रस्तुति देने के लिए पैसों का भुगतान किया गया था.
ईडी ने संदेसरा बंधुओं (चेतन जयंतीलाल संदेसरा व नितिन जयंतीलाल संदेसरा) के स्टर्लिंग बायोटेक समूह व अन्य के खिलाफ अगस्त 2017 में एक धनशोधन का मामला दर्ज किया है. ईडी ने यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके खिलाफ 5,700 करोड़ रुपये के कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले के दर्ज करने के बाद किया.