आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के बॉलीवुड (Bollywood) में अच्छे दिन चल रहे हैं कहा जाए तो गलत नहीं होगा. क्योंकि उनकी एक और फिल्म कमाई के मामले में 100 करोड़ क्लब (100 Crore Club) में शामिल होने जा आ रही है. ये आयुष्मान के करियर की दूसरी फिल्म होगी जो 100 करोड़ क्लब में शमिल होने जा रही हैं. 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल (Dream Girl) लोगों को काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि दूसरे हफ्ते में भी इस फिल्म का जादू बरकरार है. फिल्म ने 10 दिन में 97.65 करोड़ कमा लिए है.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ड्रीम गर्ल की कमाई को सबके सामने लाया है. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते के वीकेंड में अच्छी कमाई की है. रविवार को फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद फिल्म का कुल बिजनेस 97.65 करोड़ हो चुका हैं.
#DreamGirl continues its dominance... Will cruise past ₹ 💯 cr mark today... Will be #EktaKapoor’s second century [after #EkVillain]... Also #AyushmannKhurrana’s second century [after #BadhaaiHo]... [Week 2] Fri 5.30 cr, Sat 9.10 cr, Sun 11.05 cr. Total: ₹ 97.65 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 23, 2019
अपनी इस फिल्म को मिल रही वाहवाही देखकर आयुष्मान खुराना भी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, "यह अच्छे कंटेंट का युग है और दर्शक हर शैली में अलग तरह की फिल्म देखना चाहते हैं. मुझे खुशी है कि मैं जिस तरह की फिल्में कर रहा हूं, लोग उस तरह के सिनेमा से जुड़ रहे हैं और यह मुझे फिल्मों को लेकर मेरे चुनाव के मामले में और भी साहसी बनने के लिए प्रेरित कर रहा है."
बता दें कि ड्रीम गर्ल एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. आयुष्मान इस फिल्म में एक छोटे शहर के लड़के का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके पास महिला की आवाज में बोलने की कला है. फिल्म में नुसरत भरुचा भी अहम रोल में हैं.