दिलीप कुमार की तबियत पहले से बेहतर, मीडिया रिपोर्ट्स को पत्नी सायरा बानो ने बताया गलत

दिलीप कुमार की सेहत को लेकर यह खबर सामने आई थी कि उनका स्वास्थ्य काफी खराब है.

दिलीप कुमार (Photo Credits: Twitter)

दिलीप कुमार की सेहत को लेकर यह खबर सामने आई थी कि उनका स्वास्थ्य काफी खराब है. डेक्कन क्रॉनिकल की एक खबर के मुताबिक दिलीप कुमार किसी को पहचान पाने में असफल हो रहे हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार वह अपनी पत्नी सायरा बानो को भी नहीं पहचान पा रहे हैं. डेक्कन क्रॉनिकल के सूत्र के मुताबिक दिलीप साहब को आसपास की दुनिया का कुछ भी अता पता नहीं है. सायरा बानो उन्हें किसी भी तरह जीवित रखने की कोशिश कर रही हैं. इस खबर ने दिलीप साहब के फैन्स को हैरानी में डाल दिया था. लेकिन अब उनके फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. दिलीप कुमार के परिवार के एक करीबी मित्र ने इन सभी खबरों का खंडन किया है.

फैज़ल फारुखी ने ट्वीट कर लिखा कि, "ये सब खबरें बेबुनियाद है. दिलीप साहब की तबियत पहले से काफी अच्छी है और वह रिकवर कर रहे हैं. आप सब उनके लिए प्राथना करते रहें."

सायरा बानो ने भी इन खबरों को खारिज कर दिया है. पीटीआई- भाषा से बात करते हुए उन्होंने कहा कि,  "वह ठीक हैं. वह अस्पताल से लौट आए हैं और घर पर स्वस्थ हो रहे हैं क्योंकि उन्हें दो बार निमोनिया हो गया था. उनके साथ उनके डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ हैं. भगवान की दया से वह बेहतर हो रहे हैं."

बता दें कि कुछ दिन पहले दिलीप कुमार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनकी चेस्ट में इन्फेक्शन होने के कारण उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. हालांकि उसके कुछ दिन बाद उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.

फिल्मों की बात करें तो वह बतौर अभिनेता रुपहले पर्दे पर आखिरी बार  1998 की फिल्म 'किला' में नजर आए थे.

Share Now

\