दिलीप कुमार की तबियत फिर बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. कहा जा रहा है कि उन्हें रविवार रात हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. दिलीप साहब को निमोनिया का ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी गई. ट्वीट में लिखा गया कि, "हम आपको यह बताना चाहते हैं कि दिलीप कुमार को बीती रात अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें निमोनिया का ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. आप उनके लिए प्राथना करते रहें. हम आपको उनकी सेहत के बारे में ट्विटर पर अपडेट करते रहेंगे."
बता दें कि दिलीप कुमार को 5 सितंबर को भी मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके चेस्ट में इन्फेक्शन होने के कारण उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
दिलीप कुमार ने फिल्म 'ज्वार भाटा' (1944) से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. छह दशक से ज्यादा समय के अपने करयिर में उन्होंने 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वह 'अंदाज', 'दीदार', 'देवदास', 'मधुमति', 'मुगल-ए-आजम', 'नया दौर', 'राम और श्याम' और 'गंगा जमुना' जैसी फिल्मों में नजर आए हैं.
दिलीप कुमार ने नए स्वतंत्र भारत और इसकी विविधता व उज्जवल भविष्य को 'नया दौर' (1957) जैसी फिल्मों में बखूबी दर्शाया था, जिसका जिक्र लॉर्ड मेघनाद देसाई ने अपनी पुस्तक 'नेहरूज हीरो : दिलीप कुमार इन द लाइफ आफ इंडिया' में किया है.