Exclusive: दिगांगना सुर्यवंशी का खुलासा, कहा- ‘बिग बॉस 9’ के बाद मैंने 40 टीवी शोज ठुकरा दिए थे
दिगांगना सुर्यवंशी ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू से ठीक पहले टीवी शोज को लेकर कही ये बात
- दिगांगना सूर्यवंशी ने छोटे पर्दे पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और अब करीब 2 साल के ब्रेक के बाद वो बॉलीवुड से अपनी नई शुरुआत करने जा रही हैं. ऐसे में दिगांगना ने लेटेस्टली हिंदी से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री से इतने समय तक ब्रेक क्यों ले रखा था? साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में भी बात की.
अपने करियर ब्रेक के बारे में दिगांगना ने बताया कि ‘बिग बॉस 9’ के बाद उन्होंने करीब 40 टीवी शोज ठुकरा दिए. उनका कहना है कि अपने काम में उन्हें अब कुछ नया करना था और ऐसे में वो अपने करियर के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती थी. दिगांगना ने बताया कि उन्हें कई अच्छे शोज भी ऑफर किए गए और उसे मना करना उनके लिए मुश्किल था. लेकिन उन्होंने अपना इरादा पक्का कर लिया था.
वीडियो में देखें दिगांगना ने अपने वर्क ब्रेक पर क्या कुछ कहा है.
आपको बता दें कि दिगांगना जल्द ही फिल्म ‘फ्राइडे’ और ‘जलेबी’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. ऐसे में वो इन दिनों इस फिल्मों के प्रचार के काम में लगी हुई हैं.
अपनी इस नई शुरुआत को लेकर भी दिगांगना काफी एक्साइटेड हैं फैंस से भी अपनी इन फिल्मों को लेकर अपील कर रही हैं.
संबंधित खबरें
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को मिला नया शो, बिग बॉस ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें खत्म?
Yearender 2024: रुपाली गांगुली के पारिवारिक झगड़े से लेकर अशनीर ग्रोवर की बिग बॉस कंट्रोवर्सी तक - इस साल ये टीवी विवाद रहे चर्चा में
अभिनेत्री नेहा जोशी और आयुध भानुशाली ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली ग्वालियर में एण्डटीवी के शो ‘अटल’ की पहली सालगिरह मनाई
Breakups and Divorces of Indian Celebrities in 2024: इस साल इन भारतीय सेलेब्स के हुए ब्रेकअप और तलाक, एआर रहमान से लेकर मलाइका अरोड़ा तक के नाम हैं शामिल!
\