फिल्म ड्रीम गर्ल में रितेश देशमुख का स्पेशल अपीरियंस, आयुष्मान खुराना संग मराठी गाने ‘ढगाला लागली’ के रीक्रिएट वर्जन पर जमकर किया डांस
फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. 'ड्रीमगर्ल' 19 सितंबर को रिलीज हो रही है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) को लेकर काफी बज्ज बना हुआ है. माना जा रहा है कि इस फिल्म से आयुष्मान एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. दरअसल जब से फिल्म का ट्रेलर सामने आया है इसे लेकर काफी चर्चा बनी हुई हैं. जिसके बाद इसके दो गाने राधे-राधे और दिल का टेलीफ़ोन रिलीज किया था. इन गानों को भी लोगों से काफी प्यार मिला. जिसके बाद अब फिल्म का तीसरा गाना रिलीज कर दिया गया है. मराठी के सुपरहिट गाने ‘ढगाला लागली कल’ (Dhagala Lagali) को इस फिल्म में रीक्रिएट किया है.
इस गाने में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) स्पेशल अपीरियंस करते दिखाई दे रहे हैं. गाने की शुरुआत में रितेश की एंट्री होती है और वो कहते है कि हर हिंदी फिल्म में पंजाबी गाने को प्रमोशनल के तौर पर दिखाया जाता है लेकिन इस बार मराठी हो जाए. जिसके बाद रितेश देशमुख, आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की तिकड़ी देखने को मिल रही हैं. आप भी देखिए फिल्म का ये खास गाना. यह भी पढ़े: फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का नया गाना 'राधे राधे' हुआ रिलीज, आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा ने मचाया धमाल, देखें वीडियो
फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगी. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है, जो एकता कपूर, शोभा कपूर और आशीष सिंह द्वारा निर्मित है. 'ड्रीम गर्ल' 19 सितंबर को रिलीज हो रही है.