‘धड़क ने मुझे दुख से उभरने में काफी मदद की है': जाह्नवी कपूर
जाह्नवी ने कहा, “मेरे लिए इन सबके बाद सेट्स पर लौटना बहुत ही बड़ी बात थी. मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं "
जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘धड़क‘ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं क्योंकि इस फिल्म से जाह्नवी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. ये फिल्म उनके लिए बेहद खास है. फिल्म में जाह्नवी के साथ ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में लेटेस्टली से बातचीत के दौरान जाह्नवी ने बताया कि ये फिल्म उनके लिए बेहद स्पेशल रही है. खासकर मां श्रीदेवी के निधन के बाद इस फिल्म ने उन्हें अपने दुख से बाहर निकलने में काफी मदद की है.
जाह्नवी ने कहा, “मेरे लिए इन सबके बाद सेट्स पर लौटना बहुत ही बड़ी बात थी. मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं. अगर ये फिल्म करने का मौका नहीं होता तो पता नहीं इन सबके के बाद मैं क्या करती. इस फिल्म ने और इन लोगों ने मेरी बहुत मदद की है. इस फिल्म के साथ काफी पर्सनल अनुभव रहा है. ऐसा लगा कि मेरे काम के जरिए मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत मिल गई. हां, मेरे लिए ये कोई बड़ी बात नहीं थी या फिर कोई त्याग नहीं था कि इन सबके बाद मैं सेट्स पर लौट गई. बल्कि ये मेरे लिए खुशी की बात थी कि मेरे पास ये मौका था कि इन सबके बाद मैं खुद को साबित कर सकूं.”
आपको बता दें कि श्रीदेवी ने 24 फरवरी को दुबई में अपनी अंतिम सांसे ली. उनके निधन के कुछ ही समय बाद जाह्नवी अपनी फिल्म 'धड़क' के काम को पूरा करने के लिए सेट पर लौट आईं.
फिल्म ‘धड़क’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. इंटरनेट पर फिल्म के ट्रेलर और म्यूजिक को लाखों लोग देख चुके हैं. अब देखना ये है कि क्या ये फिल्म वाकई फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है भी या नहीं.
इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है. ये फिल्म 20 जुलाई को रिलीज हो रही है.