नवी मुंबई (Navi Mumbai) स्थित पनवेल इलाके में हिरा व्यापारी (Diamond Merchant) राजेश्वर किशोरीलाल उड़ानी (Rajeshwar Kishorilal Udani) की निर्मम हत्या के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी से पूछताछ की. टेलीविजन की दुनिया में गोपी बहु के नाम से पॉपुलर देवोलीना भट्टाचार्जी समेत एक्टर सचिन पवार से पंत नगर (Pant Police Station) पुलिस स्टेशन के ऑफिसर्स ने घंटों पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए.
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, घाटकोपर के रहनेवाले राजेश्वर बीते 10 दिनों से लापता थे. इस बात को लेकर परेशान उनके घरवालों ने पुलिस में मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कराई थी. शनिवार शाम को पुलिसकर्मियों को उनकी लाश पनवेल (Panvel) के देहरंग डैम (Dehrang Dam) स्थित झाड़ियों में मिली.
Laxmi Gautam,Add'l. CP (Mumbai) on a businessman who was found dead yesterday in Navi Mumbai:On the basis of investigation Sachin Pawar was arrested&Dinesh Pawar who was arrested on Dec 7 in another case was also named in this case. Search underway for other accused. #Maharashtra pic.twitter.com/0rFeqwAzSb
— ANI (@ANI) December 8, 2018
टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार, राजेश्वर से मिलने कई सारे टीवी एक्टर्स, मॉडल्स और डांस बार वर्कर्स आया करते थे.
Maharashtra:TV actors Devoleena Bhattacharjee & Sachin Pawar today appeared before Pant Nagar Police station to record their statements in connection with the death of a businessman in Navi Mumbai. The businessman was missing since November 29 & his body was recovered yesterday. pic.twitter.com/TrbpjUSB7L
— ANI (@ANI) December 8, 2018
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस केस को लेकर मुंबई पुलिस जल्द ही अन्य कई टीवी एक्टर्स को भी घेरे में ले सकती है.
इस मामले में आई ताजा जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े रह चुके एक नेता को भी गिरफ्तार किया गया है. ये भी कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व हाउसिंग मिनिस्टर (Ex Housing Minister) प्रकाश मेहता (Prakash Mehta) के करीबी रह चुके सचिन पवार (Sachin Pawar) की भी राजेश्वर से दोस्ती थी. ऐसे में पुलिस ने उनसे भी पूछताछ कर उनके स्टेटमेंट्स रिकॉर्ड किए.