हीरा व्यापारी मर्डर केस से क्या है देवोलीना भट्टाचार्जी का कनेक्शन? मुंबई पुलिस ने की कड़ी पूछताछ
(Photo Credits: Instagram)

नवी मुंबई (Navi Mumbai) स्थित पनवेल इलाके में हिरा व्यापारी (Diamond Merchant) राजेश्वर किशोरीलाल उड़ानी (Rajeshwar Kishorilal Udani) की निर्मम हत्या के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी से पूछताछ की. टेलीविजन की दुनिया में गोपी बहु के नाम से पॉपुलर देवोलीना भट्टाचार्जी समेत एक्टर सचिन पवार से पंत नगर (Pant Police Station) पुलिस स्टेशन के ऑफिसर्स ने घंटों पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए.

मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, घाटकोपर के रहनेवाले राजेश्वर बीते 10 दिनों से लापता थे. इस बात को लेकर परेशान उनके घरवालों ने पुलिस में मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कराई थी. शनिवार शाम को पुलिसकर्मियों को उनकी लाश पनवेल (Panvel) के देहरंग डैम (Dehrang Dam) स्थित झाड़ियों में मिली.

टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार, राजेश्वर से मिलने कई सारे टीवी एक्टर्स, मॉडल्स और डांस बार वर्कर्स आया करते थे.

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस केस को लेकर मुंबई पुलिस जल्द ही अन्य कई टीवी एक्टर्स को भी घेरे में ले सकती है.

इस मामले में आई ताजा जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े रह चुके एक नेता को भी गिरफ्तार किया गया है. ये भी कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व हाउसिंग मिनिस्टर (Ex Housing Minister) प्रकाश मेहता (Prakash Mehta) के करीबी रह चुके सचिन पवार (Sachin Pawar) की भी राजेश्वर से दोस्ती थी. ऐसे में पुलिस ने उनसे भी पूछताछ कर उनके स्टेटमेंट्स रिकॉर्ड किए.