TikTok Videos: फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) को लेकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है जिसे देखकर लोग बेहद नाराज हैं और दीपिका को ट्रोल (Troll) भी कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण अपने इस वीडियो में एक मेकअप आर्टिस्ट से अपने एसिड अटैक सर्वाइवर वाले लुक में खुदको तैयार करने का चैलेंज देती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसे सबसे निचले स्तर का प्रचार बताया है.
दीपिका अपने इस वीडियो में एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ दिखाई दे रही हैं. इस दौरान वो उस मेकअप आर्टिस्ट को अपनी अलग-अलग फिल्मों से अपने लुक में तैयार होने का चैलेंज देती हैं. इस दौरान वो फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) से अपने एसिड अटैक पीड़ित वाले लुक में भी उन्हें तैयार होने को कहती हैं.
This is really disrespectful to acid attack victims, @deepikapadukone. How disgustingly low are you going to stoop to promote yourself? pic.twitter.com/zP9MAcRFNT
— Ishita Yadav (@IshitaYadav) January 18, 2020
एक यूजर ने इसे इंटरनेट पर शेयर करते हुए इसे एसिड अटैक पीड़ितों का अपमान बताया और सवाल किया है कि अपनी फिल्म के प्रचार के लिए तुम और कितना नीचे गिर सकती हो?
Deepika Padukone has stooped to a new low. At first I thought it's because of the Lefty/ Congress Influence. Now I'm beginning to doubt her sanity & humanity.
— Sun Tigress (@TigressSun) January 18, 2020
ये भी पढ़ें: JNU हिंसा: दीपिका पादुकोण पहुंची जेएनयू, प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिली
इसी तरह के कई सारे ट्वीट्स सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं जिसमें दीपिका के इस वीडियो को जमकर निंदा की जा रही है.
Ye Spice PR wale iska career khatam karwa denge 😂
— Siddharth Yadav (@Ninja860Hindu) January 18, 2020
बेचारी लक्ष्मी अग्रवाल को एक पैसा भी नही दिया, ऊपर से उसको चिढ़ा भी रही है।
उस बेचारी पे क्या गुजरेगी अगर वह देखेगी ?
ऐसे लोग घिन प्रकृति के होते है।
— NATIONALIST (@SriPa9) January 18, 2020
विनाश काले विपरीत बुद्धि इसको कहते है।
भगवान ना करे दीपिका को हकीकत में ऐसे चेहरे को लेके घूमना पड़े।
— swaraj (@Gafoorbaksh1) January 18, 2020
सच में ये पैसे के लिए क्या क्या ना बेच दे कोई शर्म नहीं है इन्हे
— shelendra Haldauna 100% FOLLOW BACK (@shelendrashukla) January 18, 2020
आपको बता दें कि फिल्म 'छपाक' की रिलीज से ठीक पहले दीपिका जेएनयू यूनिवर्सिटी (JNU University) पहुंची थी जहां उन्होंने विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन किया था. इस बात को लेकर उनकी काफी आलोचना भी की गई और इसका असर उनकी फिल्म के कलेक्शन पर काफी हद तक पड़ा है.