xXx - Return of Xander Cage Sequel: दीपिका पादुकोण ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा बयान, असमंजस में पड़े फैंस
(Photo Credits: Facebook)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ अपनी शादी और फिर ग्रैंड रिसेप्शन के बाद अब एक बार फिर अपने काम पर फोकस करना शुरू कर दिया है. दीपिका ने अपनी शादी के बाद 'जीक्यू मैगजीन' को अपना पहला इंटरव्यू दिया. अपने इस इंटरव्यू में दीपिका ने अपनी हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स- द रिटर्न ऑफ झेंडर केज' (xXx - Return of Xander Cage) को लेकर भी बातचीत और इससे जुड़े अहम खुलासे किए. बता दें कि दीपिका ने मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की अपकमिंग फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है.

इसी बीच खबरें आईं कि दीपिका हॉलीवुड एक्टर विन डीजल (Vin Diesel) की फिल्म 'ट्रिपल एक्स- द रिटर्न ऑफ झेंडर केज' के सीक्वल में भी नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए दीपिका को साइन कर लिया गया. अब इसपर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "नहीं मैंने अभी अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की हिया आयर मैं इस बात पर भी क्लियर नहीं हूं कि ये फिलहाल किस स्थिति में है. अभी के लिए मैं मेघना की फिल्म पर फोकस कर रही हूं."

इस फिल्म के डायरेक्टर डी.जे करुसो (DJ Caruso) ने मीडिया में इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि दीपिका इस फिल्म का हिस्सा हैं लेकिन अब एक्ट्रेस के इस बयान से लोग असमंजस में पड़ गए हैं कि दीपिका वाकई इस फिल्म में नजर आएंगी भी या नहीं.

मेघना गुलजार के साथ दीपिका की अगली फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agrawal) के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म है. इस फिल्म में दीपिका न सिर्फ लीड रोल में हैं बल्कि इसके साथ वो बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत करने जा रही हैं. दीपिका ने बताया कि अपनी शादी से पहले उन्होंने इसके लिए काम शुरू कर दिया था.