दीपिका पादुकोण की बड़ी सफलता, इंस्टाग्राम पर बनाए इतने करोड़ फॉलोअर्स
दीपिका पादुकोण (Photo Credits : Instagram)

बॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर 30 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार कर लिया है और इसका श्रय अपने प्रशंसकों को देते हुए अभिनेत्री ने अपने सभी फैंस का धन्यवाद किया है. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर मूनवॉक (Moonwalk) के साथ अपने प्रशंसकों का धन्यवाद करते हुए लिखा, "moonwalking into #30million 🥳Thank You for the !!! " दीपिका केवल भारत (India) में नहीं बल्कि एशिया की सबसे अधिक फॉलो की जानी वाली महिला में से एक है.

दुनिया भर से प्रशंसक दीपिका पादुकोण पर अपना प्यार और स्नेह न्यौछावर करते आये है. इस साल दमदार शुरुवात करने वाली दीपिका के लिए दिसंबर का महीना भी बेहद खास रहा है जहाँ अभिनेत्री कुछ बड़ी उपलब्धियां अपने नाम करने में सफल रही है.

दीपिका पादुकोण इंस्टाग्राम अकाउंट

हाल ही में, दीपिका पादुकोण ने एशिया (Asia) की 'सबसे सेक्सी एशियाई महिला' (Sexiest Asian Women) के रूप में भी अपना खिताब पुनः प्राप्त किया था. तीन साल में दूसरी बार दीपिका ने ब्रिटेन स्थित समाचार पत्र 'ईस्टर्न आई' द्वारा प्रकाशित शीर्षक हासिल किया है.

 

View this post on Instagram

 

moonwalking into #30million 🤓😝 🥳Thank You for the 💕💕💕!!!

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक के रूप में सूचीबद्ध होने के बाद, अब अभिनेत्री फोर्ब्स सिलेब (Forbes Celebs) 100 की सूची में टॉप 5 में जगह बनाने वाली एकमात्र महिला अभिनेत्री बनी गयी है, जिसका हाल ही में अनावरण किया गया था. दीपिका पादुकोण जीक्यू पत्रिका के लिए साल के आखिरी कवर पर भी नज़र आई जहाँ अभिनेत्री ने अपने लुक से एक बार फिर कवर की खूबसूरती में चार चाँद लगा दिए है.

 

View this post on Instagram

 

#Forbes #Celebrity100 @forbesindia @forbes

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका पादुकोण ने 'पद्मावत' (Padmaavat) में अपने अविस्मरणीय प्रदर्शन के साथ न केवल दर्शकों का दिल जीत लिया था, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई करने वाली पहली अभिनेत्री का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: रणवीर-दीपिका की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के दीवाने हुए इलॉन मस्क, किया यह खास ट्वीट

100 करोड़ क्लब की रानी के रूप में प्रसिद्ध, दीपिका पादुकोण की 7 फिल्में 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना चुकी हैं, जबकि उनकी हालिया रिलीज पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी. कमर्शियल इंडस्ट्री (Commercial Industries) में भी दीपिका एक पसंदीदा चेहरा है और ये ही वजह है कि आज वह सबसे अधिक फ़ीस लेने वाली अभिनेत्री में से एक है.