JNU दौरे को लेकर दीपिका पादुकोण पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने कसा तंज, कहा- उसने खुलकर फिल्म का PR किया है, अच्छी बात है
रंगोली चंदेल और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 7 जनवरी, मंगलवार की शाम को दिल्ली (Delhi) के जेएनयू यूनिवर्सिटी (JNU University) में छात्रों का समर्थन करने तत्था उनके विरोध में शामिल होने पहुंची थी. इस बात के चलते अब फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारों में दीपिका चर्चा का विषय बन गई हैं. अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल  ने दीपिका के जेएनयू दौरे के लिए उनकी चुटली लेते हुए ट्विटर पर बयान दिया है. रंगोली ने कहा कि दीपिका ने कॉलेज जाकर अपनी फिल्म का बेहतरीन प्रचार किया है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा ही होता आया है और अगर लोग ये नहीं समझ पा रहे तो ये उनकी गलती है. रंगोली ने अपने ट्वीट में कहा कि दीपिका वहां महज फिल्म का प्रचार करने ही पहुंची थी.

रंगोली ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखते हुए लिखा, "कई लोग इस बात से परेशान हैं कि दीपिका ने टुकड़े गैंग का सपोर्ट किया. ये तो उनका काम है फिल्म का प्रचार करना. ये पैटर्न फिल्मी लोगों का हमेशा से रहा है और अगर आप लोग ये नहीं देख पा रहे तो ये आपकी गलती क्योंकि हम वही कर सकते हैं जो हमें सही लगता है."

ये भी पढ़ें: JNU हिंसा: दीपिका पादुकोण पहुंची जेएनयू, प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिली

एक ट्विटर यूजर के सवाल का जवाब देते हुए रंगोली ने लिखा, "क्या उसने कभी उरी, पुलवामा, आर्टिकल 370 या फिर सीएए के बारे में या देश में कभी किसी मुद्दे के बारे में कभी किसी आइडियोलॉजी का साथ दिया? मैं अभी भी नहीं मानती कि उसको जेजेएनयू में थोड़ा भी इंटरेस्ट है, ये सिर्फ पैसे में इंटरेस्ट रखते हैं.

मुझे अच्छा लगा उसने खुलकर ये किया बहुत चूहे है अभी भी बिलों में छुपे हैं... सब निकलेंगे धीरे धीरे लेकिन हमें दीपिका का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसने खुलकर प्रचार किया जेएनयू में."

अंत में रंगोली ने कहा, "इनका कोई धर्म नहीं है, आज कल फिल्म इंडस्ट्री में लेफ्ट का बोलबाला है और हिंदू-विरोधी होकर काम भी मिलता है और ब्रैंड्स भी, देखो जब राईट का झंडा लहराएगा तब ये इनके तलवे चाटेंगे, देख लेना वो दिन ही दूर नहीं."