ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन के कोरोना जांच की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव
बच्चन परिवार (Image Credit: Twitter)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके बाकी परिवार और स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया. ऐसे में खबर है कि ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या और जया बच्चन के  COVID-19 जांच के लिए गए Antigen Test की रिपोर्ट नेगेटिव आई है हालांकि उन सभी ने स्वैब टेस्ट भी करवाया है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. दरअसल 11 जुलाई को जैसे ही अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगी जाने लगी. तमाम लोग सोशल मीडिया पर मैसेज कर अमिताभ और अभिषेक के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते दिखाई दिए.

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन को कोरोना का हल्का संक्रमण है. उनका इलाज डॉक्टर अंसारी की निगरानी में किया जा रहा है. फिलहाल अमिताभ बच्चन की तबीयत सामान्य बताई जा रही है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, अस्पताल में भर्ती हूं. जहां इलाज चल रहा है. परिवार के सदस्यों का टेस्ट कराया गया है. उनका रिपोर्ट आना बाकी है. अमिताभ बच्चन ने कहा है जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे अपना टेस्ट जरुर कराएं.’

तो वहीं अभिषेक बच्चन ने भी अपने और अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि मैं और पापा दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हमारे अंदर बेहद ही हल्के लक्षण मिले हैं. ऐसे में हम अस्पताल में भर्ती हैं. हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को इस बारे में बता दिया है. परिवार और स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ. मैं लोगों से रिक्वेस्ट करूंगा शांत रहें और घबराए नहीं.

आपको बता दे कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.