Coronavirus: COVID-19 के कर्मवीरों को मुकेश अंबानी, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन समेत कई सितारों ने घंटी बजाकर दिया धन्यवाद: देखें VIDEO
मुकेश अंबानी, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन ( ट्विटर )

भारत में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) को मात देने के लिए देश की जनता एकत्र नजर आई. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान के बाद लोग अपने घरों में ही रहें. फिर इसमें आम से लेकर खास सभी ने कोरोना वायरस से लड़ने वालों सलाम किया. इसी कड़ी में रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने भी घंटी बजाकर वीरो का अभिवादन किया. वहीं बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अदनान सामी, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, कैटरीना कैफ, शबाना आजमी समेत कई सितारों ने कोरोना वायरस महामारी से नागरिकों को सुरक्षित रखने के प्रयास कर रहे वीरों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू घंटी और ताली बजाई.

लोगों के मिले सहयोग के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 14 घंटे के जनता कर्फ्यू को कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई की शुरुआत है. देशवासियों ने साबित कर दिया है कि एकजुट होकर वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, आज जनता कर्फ्यू रात नौ बजे खत्म हो सकता है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम जश्न मनाना शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि खुद से लगाए गए कर्फ्यू को सफलता नहीं माना जाना चाहिए क्योंकि यह लंबी लड़ाई की शुरुआत है. यह भी पढ़ें:- Coronavirus: देश ने कोरोना वीरों का किया सम्मान, किसी ने बजाई थाली तो किसी ने शंख, इन नेताओं ने भी बढ़ाया हौसला: देखें VIDEO

मुकेश अंबानी:- 

ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार:-

अदनान सामी:-

कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप

ताजा जानकारी के मुताबिक रविवार तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में पॉजिटिव मामलों के साथ विदेशी नागरिकों सहित भारत में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या रविवार को 396 तक पहुंच गई है. वहीं कोरोना वायरस से देश भर में सात मौतें हुई हैं. केंद्र सरकार कोरोना के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं जतना को सतर्क रहने और घरों में रहने को कहा है.( एजेंसी इनपुट)