Exclusive : शाहिद कपूर के घर गूंजी किलकारी, मीरा राजपूत ने दिया बेटे को जन्म, परिवार में जश्न का माहौल
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (Photo Credits : Instagram)

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपने दूसरे बच्चें को जन्म दे दिया है. हमारी सहयोगी आरती ने इस बात की जानकारी दी कि मीरा ने बेटे को जन्म दिया है. मीरा को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बुधवार शाम 4 बजे एडमिट किया गया था. पहले ही ऐसी खबरें सामने आई थी कि मीरा इस हफ्ते अपने दूसरे बच्चें को जन्म दे सकती हैं. मीरा राजपूत की मम्मी, पंकज कपूर और ईशान खट्टर इस वक्त अस्पताल में ही मौजूद हैं. बता दें कि मीरा दूसरी बार मां बनी हैं. 2016 में उन्होंने बेटी मीशा को जन्म दिया था. कहा जा रहा था कि शाहिद ने काम से ब्रेक लिया था ताकि वह इस समय मीरा के साथ मौजूद रहें.

वैसे शाहिद और मीरा की बेटी मीशा का जन्म भी हिंदुजा अस्पताल में ही हुआ था. आज भी मीरा को उसी अस्पताल में एडमिट किया गया है.

मंगलवार को शाहिद और मीरा को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट भी किया गया था. वे दोनों डिनर डेट पर गए थे. खबरों की माने तो डिनर के बाद से ही मीरा खुद को अस्वस्थ महसूस कर रही थी जिसके चलते उन्हें बुधवार शाम अस्पताल में भर्ती किया गया.

अगर शाहिद के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके अलावा श्रद्धा कपूर भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. यह फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.