छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक में उनका मुख्य किरदार निभाएंगे रितेश देशमुख, शिव जयंती पर शेयर किया ये Official Video
रितेश देशमुख (Photo Credits: Instagram)

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2020: आज जब देशभर में शूरवीर राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जा रही है वहीं इस खास दिन पर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए एक अहम वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करके उन्होंने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज पर वो एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका म्यूजिक अजय-अतुल देंगे और इसे 'सैराट' (Sairat) के निर्देशक नागराज मंजुले (Nagraj Manjule) डायरेक्ट करेंगे.

रितेश ने अपनी इस फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा, "अभिमान के साथ शेयर कर रहा हूं...आप सभी का आशीर्वाद रहे...जय शिवराय!!" ये भी पढ़ें: रितेश देशमुख ने वाइफ जेनेलिया डिसूजा के साथ शेयर किया ऐसा Video, फैंस को वॉर्निंग देकर कहा- घर पर कोशिश मत करना

आपको बता दें कि बीते काफी समय से कयास लगाया जा रहा था कि रितेश छत्रपति शिवाजी महाराज पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. लेकिन उन्होंने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की थी. आज शिव जयंती (Shiv Jayanti) के मौके उन्होंने फैंस की इस इच्छा को पूरी करते हुए फिल्म की औपचारिक घोषणा भी कर दी है. ये भी पढ़ें: Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2020: अमिताभ बच्चन, अजय देवगन समेत इन सेलेब्स ने मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज को किया याद

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 

 

Mumbai Film Company's CHHATRAPATI SHVAJI will be directed by Ravi Jadhav

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on

गौरतलब है कि साल 2015 में रितेश देशमुख ने अपनी इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी. लेकिन अब तकरीबन 5 साल के बाद उन्होंने इस फिल्म के बनने की पुष्टि की है.