Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2020: अमिताभ बच्चन, अजय देवगन समेत इन सेलेब्स ने मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज को किया याद 
अजय देवगन, छत्रपति शिवाजी महाराज और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter/ Instagram)

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2020: भारत के महान राजा और शूरवीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की आज जयंती है. एक आदर्श शासक के रूप में देश को राजनीति और मानवता का पाठ पढ़ाने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज को आज लोग याद करते हुए उन्हें नमन कर रहे हैं. इस शुभ अवसर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी शिवाजी महाराज को याद करते हुए उन्हें ट्विटर पर उनके प्रति अपने सम्मान को व्यक्त किया है. ये भी पढ़ें: Shiv Jayanti 2020: बहादुरी व महानता के मिसाल शिवाजी महाराज, जानें मराठा शासक को क्यों कहा जाता है फादर ऑफ नेवी

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और अमोल कोल्हे (Amol Kolhe) ने ट्वीट करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति अपनी भावना व्यक्ति की है. अमिताभ बच्चन ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "प्रौढ़प्रताप, पुरंदर गो ब्राह्मण प्रतिपालक, क्षत्रिय कुलभूषण, सिन्हासनाधिश्वर, राजा धिराज, महाराज, योगिराज, श्रीमंत, श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की, जय..! जय भवानी, जय शिवाजी... शिवजयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा..!!"

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, " 'छत्रपति शिवाजी महाराज', यह शब्द नहीं, मंत्र है. सदियों बाद भी उनसे प्रेरणा ही मिलती है. वह दुनिया के एक श्रेष्ठ योद्धा और आदर्श राजा थे. उनका स्मरण हमेशा प्रेरणादायी रहा है. छत्रपति शिवाजी महाराज जी जयंती शत् शत् नमन."

ये भी पढ़ें: Shiv Jayanti 2020: भगवान शिव नहीं बल्कि इनसे प्रेरित है छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम, Video में देखें उनसे जुड़ी कई रोचक बातें

वहीं अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को अपने स्कूल के दिनों से ही अपना आदर्श मानता था. बेशक तानाजी- द अनसंग वॉरियर बनाते समय भी मैं उनकी बहादुरी और भावनाओं से एक बार फिर रूबरू हुआ. भारत के सबसे बहादुर बेटे को मेरा सलाम."

ये भी पढ़ें: Shiv Jayanti 2020 Wishes: इन प्रेरणादायी हिंदी कोट्स, Hike Stickers, Facebook Greetings, GIF Images और WhatsApp Status के जरिए अपनों को दें शिव जयंती की शुभकामनाएं

मशहूर एक्टर अमोल कोल्हे ने लिखा, "अखंड हिंदुस्थान के आराध्यदैवत प्रजाहितदक्ष जाणता राजा छत्रपती शिवाजी महाराज को जयंती के अवसर हमारा नमन."