इन सेलिब्रिटीज ने की है समलैंगिक शादी, जानें इनके बारे में
(Photo Credits: Getty)

सुप्रीम कोर्ट ने आज धारा 377 को लेकर दायर याचिका पर ऐतेहासिक फैसला सुनाया. अदालत ने कहा कि दो बालिगों के बीच आपसी सहमती से बने समलैंगिक संबंध अपराध नहीं होंगे. इसी साल जुलाई में शीर्ष अदालत ने इस मामले में सुनवाई पूरी कर फैसले को सुरक्षित रख लिया था.

कोर्ट के इस फैसले से एलजीबीटी कम्युनिटी में खुशी की लहर है. ऐसे में इस मौके पर हम आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्रिटी कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो समलैंगिक शादियों में बंधे हुए हैं

एल्टन जॉन और डेविड फर्निश

(Photo Credits: Getty)

बताया जाता है कि म्यूजिशियन एल्टन जॉन ने अपने लॉन्ग टाइम फ्रेंड से दो बार शादी की थी. साल 2005 में एल्टन और उनके दोस्त डेविड फर्निश ने इंग्लैंड के विंडसर में सिविल पार्टनरशिप की रस्म अदा की थी. दो बच्चों के गार्डियन इस कपल ने 2014 में पूर्ण वैवाहिक मान्यता प्राप्त करने के लिए फिर से शादी की थी. बता दें कि उस समय ब्रिटेन में सैमलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता मिल गई थी.

जोडी फोस्टर और अलेक्जैंड्रा हेडिसन

(Photo Credits: Youtube)

ऑस्कर अवॉर्ड विनर जोडी फोस्टर ने 1998 और 2001 में दो बेटों को जन्म दिया. बताया जाता है कि प्रोड्यूसर सिडनी बेर्नार्ड  और उनकी पार्टनर इन बच्चों की गार्डियन थी. उनसे रिश्तों खटास आने के बाद वो उनसे अलग हो गईं और इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस और फोटोग्राफर अलेक्जैंड्रा हेडिसन कानूनी तौर पर शादी कर ली थी.

सिंथ्या निक्सन और क्रिस्टीने मारिनोनी

(Photo Credits: Getty)

सिंथ्या निक्सन और क्रिस्टीनो मारिनोनी की कहानी बेहद दिलचस्प है. हिट सीरीज ‘सेक्स एंड द सिटी’ की स्टार सिंथ्या ने एजुकेशन एक्टिविस्ट क्रिस्टीने मारिनोनी से 2009 में सैमलैंगिक शादियों की खातिर निकाली गई रैली के दौरान एक दूसरे से इंगेजमेंट कर ली थी. 2012 में उन्होंने शादी कर ली और इनका एक बेटा भी है. इस बच्चे को क्रिस्टीने ने जन्म दिया था.

रिकी मार्टिन और यवान योसेफ

(Photo Credits: Getty)

सिंगर और एक्टर रिकी मार्टिन ने साल 2010 तक अपनी सेक्शुएलिटी के बारे में कभी रिविल नहीं किया. इसके बाद उन्होंने कुर्द मूल के स्वीडिश पेंटर योसेफ को अपना मंगेतर घोषित करके सभी को चौंका दिया था. प्यूर्टो रिको- जिस देश में रिकी रहते थे, वहां समलैंगिक शादी को 2015 में मान्यता मिली और वो वहीं पर उन्होंने अपनी शादी का जलसा मनाया.

एलेन डिजेनेर्स और पोर्शिया

(Photo Credits: Getty)

अमरीका के पॉपुलर कॉमेडियन एलेन डिजेनेर्स ने 1997 में अपने समलैंगिक होने की घोषणा कर दी थी. 2003 में उनके शो ‘एलेन’ को काफी पॉपुलैरिटी मिली और इसी के साथ उन्होंने भी काफी कामयाबी हासिल की. इसके एक वर्ष बाद ही ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस पोर्शिया के साथ उनके रिलेशन की शुरुआत हुई और 2008 में इस कपल ने एक दूसरे से लॉस एंलेलिस में शादी रचा ली.