श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर बोनी कपूर नीलाम करेंगे पत्नी की ये अहम चीज, कमाए पैसों से करेंगे नेक काम
श्रीदेवी और बोनी कपूर (Photo Credits: Instagram)

फरवरी 24, 2019 को बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की पुण्यतिथि (Sridevi Death Anniversary) के मौके पर उनका परिवार उनकी याद में एक नेक काम करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीदेवी की एक साड़ी (saree) को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर उनके पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) नीलाम करने वाले हैं. इसके बाद इस निलामी से आए हुए पैसों से वो जरूरत मंदों की मदद करेंगे.

अमर उजाला की खबर के अनुसार, श्रीदेवी की 'कोटा साड़ी' (Kota Saree) को ऑनलाइन नीलाम (auction) किया जाएगा. ये साड़ी पारिसेरा नामकी वेबसाइट पर उपलब्ध है. लोग इस वेबसाइट पर जाकर वहां से इस साड़ी खरीद सकते हैं. ये भी रिवील किया गया कि नीलामी की शुरुआत में इस साड़ी को बोली 40,000 रूपए लगाई गई. लोग इस साड़ी को खरीदने में काफी उत्सुकता दिखा रहे हैं और निलामी में भाग ले रहे हैं. अब तक इस साड़ी की 1,25,000 रूपए तक बोली लगाई जा चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

Adore this look on Sridevi😍 The colors + jewelry are stunningly pretty💖

A post shared by Fatima’s Sridevi Fanpage (@sridevikapoorx) on

ये भी पढ़ें: जब अचानक दुबई से आई थी श्रीदेवी के निधन की खबर, बेटी जाह्नवी कपूर का हुआ था ये हाल

साड़ी को लेकर वेबसाइट पर बताया गया कि ये श्रीदेवी की सिक्स यार्ड साड़ी है जो उनके साउथ इंडियन रूट की याद दिलाती है. दक्षिण भारत में जन्मी श्रीदेवी ने अपने इस साड़ी से अपना एक अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट सेट किया था.

ये भी जानकारी दी गई कि इस नीलामी से कमाए गए पैसों को कंसर्न इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम में भेजा जाएगा जोकि बच्चों, औरतों और दिव्यांग समेत बुजुर्गों के लिए आर्थिक और अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करने का काम करती है.