फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' से जुड़ीं जरीना वहाब और बरखा बिष्ट, ये बड़े अभिनेता भी बने हिस्सा
जरीना वहाब और बरखा बिष्ट (Photo Credit- instagram & twitter)

मुंबई: बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) को निर्माताओं ने फाइनल कास्ट की घोषणा की है, जिसमें जरीना वहाब (Zarina Wahab), मनोज जोशी (Manoj Joshi), प्रशांत नारायण (Prashant Narayanan) और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता (Barkha Bisht Sengupta) जैसे नाम शामिल हैं. फिल्म में अभिनेता बोमन ईरानी, दर्शन कुमार, अक्षत आर. सलूजा, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता और यतिन कार्येकर भी नजर आएंगे.

अभिनेता विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री की भूमिका में दिखाई देंगे. निर्माता संदीप सिंह ने एक बयान में कहा, "प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ एक बेहतरीन स्टार कास्ट एक प्रभावी सिनेमाई अनुभव का आधार है.

यह भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय के बाद फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में नजर आएंगे ये अभिनेता

'पीएम नरेंद्र मोदी' के साथ हमें ऐसे अभिनेता मिले हैं, जो न केवल अनुभवी हैं, बल्कि श्रीमान नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक जैसी प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट के लिए सही संयोजन भी हैं. मैं इस तरह के प्रतिभाशाली कलाकारों के होने और उमंग के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं." फिल्म को गुजरात में और देश के अन्य हिस्सों में फिल्माया जाएगा.