अभिनेत्री जरीन खान ने अपनी एक्स मैनेजर के खिलाफ दर्ज करवाया केस, भद्दे मैसेज करने का लगाया आरोप
अभिनेत्री जरीन खान (Zareen Khan) ने अपनी एक्स मैनेजर अंजली अथ (Anjali Atha) के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जरीन ने अंजली पर उन्हें आपत्तिजनक शब्द कहने का आरोप लगाया है.
अभिनेत्री जरीन खान (Zareen Khan) ने अपनी एक्स मैनेजर अंजली अथ (Anjali Atha) के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जरीन ने अंजली पर उन्हें आपत्तिजनक शब्द कहने का आरोप लगाया है. खबरों की माने तो जब जरीन ने अंजली को नौकरी से हटा दिया था, तब अंजली ने उन्हें भद्दे मैसेज किए थे. पैसों को लेकर दोनों के बीच कुछ विवाद चल रहा था. गुरुवार शाम खार पुलिस स्टेशन में जरीन खान ने अंजली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. आईपीसी की धारा 509 के तहत यह केस दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 से 4 महीने तक अंजली ने जरीन के साथ काम किया था और उसके बाद दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद दोनों के बीच मैसेज पर बातचीत हुई और एक मैसेज में अंजली ने जरीन के लिए गलत भाषा का प्रयोग किया. ऐसा बताया जा रहा है कि जरीन ने अंजली को कहा था कि उनके पास अच्छे प्रोजेक्ट्स नहीं हैं. इसलिए वह उनकी फीस नहीं दे पाएगी.
आपको बता दें कि जरीन ने फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखे थे. इस फिल्म में सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके बाद जरीन को 'हेट स्टोरी 3', 'हाउसफुल 2', '1921' और 'अक्सर 2' जैसी कई फिल्मों में देखा गया.