महज 3 फिल्मों से बॉलीवुड में अपना नाम बना लेनी वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) अब फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर चुकी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जायरा वसीम कई बार अपनी पक्ष और मत रखती दिखाई दे जाती है. लेकिन इस बार जायरा वसीम अपने एक ट्वीट के चलते लोगों के निशाने पर हैं. दरअसल पाकिस्तान से होते हुए भारत आए टिड्डी दलों (Locust Attacks) के हमले से किसान से लेकर आम लोग परेशान हैं. ऐसे में अब जायरा वसीम ने इस हमले को घमंडी लोगों पर उपरवाले का कहर कहकर बताया है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनसे नाराज दिखें.
दरअसल जायरा वसीम ने कुरान की आयत को शेयर करते हुए उससे टिड्डी दल के हमले को जस्टिफाई करने की कोशिश की. जिसके चलते नाराज हो उठे और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद जायरा वसीम ने अपने इस ट्वीट कोई डिलीट कर दिया. देखिए कैसे यूजर्स जायरा वसीम को ट्रोल करने में जुटे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि अगर ये चीन में होता लोग उपरवाले का धन्यवाद देते.
Locusts are in the wrong country which is why @ZairaWasimmm is getting all poetic & misty eyed.
Had the locusts been in China, the Chinese would be thanking God for sending them dinner. And after eating, they would have quoted Confucius.
It’s all about geography 🥂 https://t.co/7RTllhunmG
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) May 28, 2020
एक यूजर ने जायरा को इस तरह आड़े हाथ लिया.
If one wonders how does a millenial who was offered an opportunity in uber cosmopolitanism, end up with so much bigotry and hate, she is mentioning the source also. pic.twitter.com/k3FOZrRvub
— Vikas Saraswat (@VikasSaraswat) May 27, 2020
एक यूजर ने जायरा वसीम के लॉजिक पर सवालियां निशान खड़ा किया.
I understand the situation but I don’t understand the dumbass logic this so called actress has given!! #ZairaWasim #LocustSwarms
— Shubham Misra (@SBM_4007) May 28, 2020
आपको बता दे कि जायरा वसीम की आखिरी फिल्म द स्काई इज पिंक लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही पूर्व एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अचानक इस्लाम का हवाला देते हुए फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. जायरा वसीम अपने इस फैसले के बाद भी कई लोगों के निशाने पर आ गई थी.