सोनाक्षी सिन्हा के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर बोले जहीर इकबाल, कहा- वो तो किसी और को डेट कर रही हैं!

पिछले साल 'नोटबुक' एक्टर जहीर इकबाल और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के बीच रिलेशनशिप की खबरें भी मीडिया में सुनने को मिली थी. कहा जा रहा था कि इन दोनों को सलमान खान ने मिलवाया था जिसके बाद से ही ये दोनों आपस में काफी अच्छा बॉन्ड कर रहे हैं.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की गलियारों में अक्सर एक्टर्स के एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप और अफेयर्स की खबरें सुनने को मिलती हैं. पिछले साल 'नोटबुक' (Notebook) एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के बीच रिलेशनशिप की खबरें भी मीडिया में सुनने को मिली थी. कहा जा रहा था कि इन दोनों को सलमान खान (Salman Khan) ने मिलवाया था जिसके बाद से ही ये दोनों आपस में काफी अच्छा बॉन्ड कर रहे हैं.

लेकिन अब खुद जहीर ने एक इंटरव्यू में इन खबरों को झूठा करार दिया है. ई-टाइम्स को दिए हुए अपने इंटरव्यू में कहा, "डेटिंग की खबरों को पढ़कर मैं और सोनाक्षी हंस रहे थे. मुझसे जुड़ी ये पहली अफवाह थी और मुझे बिलकुल नहीं पता था कि इसपर अपनी प्रतिक्रिया कैसे दूं."

जहीर ने कहा कि सोनाक्षी के साथ देखे जाने के बाद उनके रिलेशनशिप की मीडिया रिपोर्ट्स महज किसी की कल्पना का नतीजा है. जहीर ने कहा, "मैं और सोनाक्षी अक्सर एक साथ टाइम स्पेंड करते हैं और ये किसी न किसी के मन में बस गया होगा किसके बाद उन्होंने इस अफवाह की शुरुआत की होगी. मुझे पता है ऐसा ही हुआ होगा."

जहीर ने बताया कि वो किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे और इस वजह से उन्हें थोड़ी असहजता का सामना भी करना पड़ा और सोनाक्षी भी उनकी गर्लफ्रेंड को जानती थी. उन्होंने कहा, "जिस दिन ये सब हुआ हमने एक दूसरे को मैसेज किया क्योंकि हमें गूगल अलर्ट पर नोटिफिकेशन मिला. मैंने पूछा तुम्हें पता है ये नया बवाल क्या है? इस वजह से मेरे और सोनाक्षी के बीच भी असहजता हुई क्योंकि मुझे पता था वो किसी डेट कर रहीं थी."

जहीर ने बताया कि वो अभी सिंगल हैं. बता दें कि जहीर ने सलमान खान प्रोडक्शन (Salman Khan Productions) के बैनर तले निर्मित फिल्म 'नोटबुक' से प्रनुतन बहल (Pranutan Bahl) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उस फिल्म के बाद से उन्होंने अब तक किसी फिल्म की घोषणा नहीं की है.

Share Now

\