बिहार और असम में आई बाढ़ से राहत कार्य के लिए यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने जुटाए 11 लाख रूपए, सीएम राहत कोष में देंगे दान
बिहार और असम में आई बाढ़ ने पूरे राज्य में काफी तबाही मचा रखी है. वहां की भयावह स्थिति को मद्देनजर रखते हुए अजय नागर जोकि मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी के नाम से भी जाने जाते हैं, उन्होंने असम और बिहार के राहत कार्य के लिए 11 लाख रूपए जमा किये हैं.
Assam and Bihar Floods: बिहार और असम में आई बाढ़ ने पूरे राज्य में काफी तबाही मचा रखी है. वहां की भयावह स्थिति को मद्देनजर रखते हुए अजय नागर (Ajey Nagar) जोकि मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) के नाम से भी जाने जाते हैं, उन्होंने असम और बिहार के राहत कार्य के लिए 11 लाख रूपए जमा किये हैं. अपने लाइव स्ट्रीम के जरिए कैरी ने 10.3 लाख रूपए जमा किये हैं तो वहीं उन्होंने अपनी जेब से 1 लाख रूपए का दान किया है.
इस बात को शेयर करते हुए अजय ने ट्विटर पर लिखा, "इस नेक कार्य के लिए जिसने भी हमारा सहकार्य किया उसके लिए धन्यवाद. हमने चैरिटी स्ट्रीम के जरिए असम और बिहार के लिए हमने 10,31,137 रूपए जुटा लिए हैं. मैं इसमें अपने 1,00,000 का अतिरिक्त दान देता हूं. मुझे आप सभी लोगों पर गर्व है."
कैरी मिनाटी ने ये भी कहा कि वो यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करेंगे और जिस व्यक्ति ने उन्हें सबसे ज्यादा पैसे दान दिए हैं उसे शाऊट आउट भी देंगे. बताया जाता है कि ये लाइव स्ट्रीमिंग तकरीबन 6 घंटे तक चली.
जानकारी के अनुसार, कैरी ये पैसे असम और बिहार के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देंगे. कैरी से पहले उनके यूट्यूबर फ्रेंड आशीष चंचलानी ने भी असम और बिहार के लिए 1-1 लाख रूपए का दान दिया है.