सुहाना खान के जन्मदिन पर भाई अबराम की तरफ से मिला प्यारा गिफ्ट
सुहाना खान (Photo Credits: Instagram)

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), जिन्होंने एक दिन पहले अपना 20वां जन्मदिन मनाया, ने अपने जन्मदिन का लुक साझा किया है. सुहाना ने शनिवार को कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बॉडीकॉन ड्रेस में पोज देते हुए देखी जा सकती है. सुहाना ने गुलाब की और अपने छोटे भाई अबराम (AbRam Khan) द्वारा बनाए गए जन्मदिन के कार्ड की तस्वीर भी साझा की.

अबराम ने कार्ड पर लिखा है, "हैप्पी बर्थडे लव यू तुम दुनिया की सबसे अच्छी बहन हो." इन सब पोस्ट को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में सुहाना ने लिखा, "मैं आगामी 10 सालों में 30 की हो जाउंगी." यह भी पढ़े: सुहाना खान ने अपने 20वें जन्मदिन पर शेयर किया बेहद ग्लैमरस Slo-Mo वीडियो, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

 

View this post on Instagram

 

I’m gonna be 30 in ten years.

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2) on

सुहाना के इस पोस्ट को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं उनके फैंस कमेंट्स के जरिए उन्हें बर्थडे विश कर रहे है.

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कटरीना कैफ ने दिल वाला इमोजी कमेंट किया. वहीं सुहाना की सबसे अच्छी दोस्त अनन्या पांडेय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा "अच्छी तस्वीर सु."