Yearender 2020: सिनेमा जगत के इन सितारों ने 2020 में दुनिया को कहा अलविदा

भारतीय फिल्म जगत के कई कलाकारों ने 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कई कलाकारों का निधन उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से हुआ तो कुछ को बीमारियों ने उबरने नहीं दिया और कुछ ने अपनी जिंदगी की अनिश्चितताओं के बीच खुद ही जिंदगी की डोर काट दी. फिल्म प्रशंसकों ने इस साल कई पुराने और नए कलाकारों को महामारी के बीच श्रद्धांजलि दी.

Yearender 2020: सिनेमा जगत के इन सितारों ने 2020 में दुनिया को कहा अलविदा
इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत , ऋषि कपूर और ऋषिकेश मुखर्जी (Photo Credits: facebook and Wikimedia Commons)

भारतीय फिल्म जगत के कई कलाकारों ने 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कई कलाकारों का निधन उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से हुआ तो कुछ को बीमारियों ने उबरने नहीं दिया और कुछ ने अपनी जिंदगी की अनिश्चितताओं के बीच खुद ही जिंदगी की डोर काट दी. फिल्म प्रशंसकों ने इस साल कई पुराने और नए कलाकारों को महामारी के बीच श्रद्धांजलि दी. देश में 25 मार्च से कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू हुआ था. उसी दिन गुजरे जमाने की अभिनेत्री निम्मी का निधन लंबी बीमारी के बाद हो गया. वह 88 साल की थीं और उनका वास्तविक नाम नवाब बानो था. उन्होंने 1950-60 के दशकों में ‘आन’, ‘बरसात’ और ‘दीदार’ जैसी फिल्मों में काम किया था.

अपने अभिनय के लिए देश से लेकर विदेश तक में मशहूर कलाकार इरफान खान का निधन कैंसर की वजह से 29 अप्रैल को हो गया. सिनेमा प्रशंसकों के लिए यह एक झटका सा था क्योंकि दर्शक उनके ठीक होने की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे. महज 54 साल की उम्र में ‘द लंचबॉक्स’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘द नेमसेक’ में अभिनय के लिए मशहूर यह अभिनेता इस दुनिया से चला गया.

इरफान खान के निधन की खबर से सिनेमा प्रेमी उबरे भी नहीं थे कि अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर आ गई. कपूर की मौत भी कैंसर की वजह से ही हुई. वह 67 साल के थे. ‘बॉबी’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रोमांटिक अभिनेता ने हाल के वर्षों में ‘मुल्क’ और ‘दो दूनी चार’ जैसी अलग विषय-वस्तु वाली फिल्मों में काम किया. यह भी पढ़े: मैं इरफान खान को हमेशा पापा या डैड बुलाती थी : राधिका मदान 

ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘आनंद’ के लिए ‘जिंदगी कैसी है पहेली’ और ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’ जैसे गीत लिखने वाले गीतकार योगेश का निधन 29 मई को हो गया. वह 77 साल के थे.

‘रजनीगंधा, ‘बातों बातों में’ और ‘चितचोर’ जैसी फिल्मों के माध्यम से भारत के मध्यम वर्ग की रोजमर्रा की कहानी को पर्दे पर लाने वाले बासु चटर्जी का निधन चार जून को हो गया. वह 93 साल के थे. लंबे समय से उनके साथ जुड़े फिल्म जगत के साथी योगेश के निधन के पांच दिन बाद ही बासु का निधन हो गया. यह भी पढ़े: मैं इरफान खान को हमेशा पापा या डैड बुलाती थी : राधिका मदान

बॉलीवुड के लिए 14 जून को एक और बुरी खबर आई. ‘एम एस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी’ के अभिनेता 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई में उनके आवास पर फांसी से लटकता हुआ मिला. इस असमय मौत से देश में मानसिक स्वास्थ्य समस्या को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई लेकिन जल्द ही इस बहस ने दूसरा रुख ले लिया और यह बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद, शक्ति संतुलन और फिल्म जगत में कथित मादक पदार्थों के सेवन की ओर मुड़ गई. सीबीआई समेत कई जांच एजेंसियों ने इस मौत से जुड़े हर पहलू की जांच शुरू की और कथित मादक पदार्थ के सेवन मामले में दीपिका पादुकोण समेत कई हस्तियों से पूछताछ हुई. वहीं राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने और उनकी संपत्ति की हेरफेर का आरोप लगा और वह जेल भी गईं.

सिनेमा जगत में 2,000 से ज्यादा गानों के लिए कोरियोग्राफी कर चुकीं सरोज खान का निधन तीन जुलाई को 71 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हो गया. ‘मास्टरजी’ पुकारी जाने वाली खान ने ‘धक धक’ और ‘एक दो तीन’ जैसे गानों के लिए कोरियोग्राफी की थी. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फैंस से SSR कैंपेन से जुड़ने की अपील की

इसके बाद अपने हास्य अभिनय के लिए मशहूर जगदीप ने 81 साल की उम्र में नौ जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. लोग आज भी ‘शोले’ फिल्म के उनके किरदार ‘सूरमा भोपाली’ को नहीं भूल पाए हैं. उनका वास्तविक नाम ‘सैय्यद इस्तियाक अहमद जाफरी’ था. सिनेमा जगत ने इस साल मशहूर पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम को भी खो दिया. उनका निधन 25 सितंबर को चेन्नई के एक अस्पताल में कोविड-19 के बाद पैदा हुई दिक्कतों की वजह से हो गया. 74 वर्षीय गायक ‘एसपीबी’ के लघु नाम से मशहूर थे. पांच दशक के लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने 16 ओं में एक से बढ़कर एक गीत गाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Jagdeep Dhankhar Hospitalized: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबियत बिगड़ने के बाद AIIMS में भर्ती, अस्पताल पहुंचकर PM मोदी ने लिया हालचाल, जल्द ठीक होने की कामना की

Jagdeep Dhankhar Admitted to AIIMS: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हृदय संबंधी समस्या के कारण एम्स में भर्ती किया गया

Jagdeep Dhankhar Hospitalized: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबियत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद देर रात दिल्ली AIIMS में भर्ती; हालत स्थिर

Jagdeep Dhankhar On Farmer: देश का अन्नदाता किसान ही है विकास की सबसे बड़ी पूंजी; उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

\