Yearender 2020: साल 2020 में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले और अगर बात करें बॉलीवुड की तो इस साल यहां कई बदलाव सामने आए. कोरोना वायरस की इस स्थिति में फिल्मों की शूटिंग से लेकर उनकी रिलीज तक, कई चीजों में बदलाव सामने आए. जो फिल्में थिएटर में चमकने का इंतजार कर रही थी उनमें से कई फिल्मों ने ओटीटी पर दस्तक दी.
कई फिल्में जिन्हें रिलीज होनी थी वो रद्द भी हो गई. अब हम आपको उन बड़ी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए इस साल जोरों शोरों से काम किया गया और अगले साल ये फिल्में धूम मचाने को तैयार हैं. आमिर खान ने दो साल पहले अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की घोषणा की थी जो अगले साल रिलीज होनी है. इसी के साथ अक्षय कुमार, सलमान खान समेत अन्य कलाकारों की बड़ी फिल्में भी रिलीज होनी है.
अतरंगी रे (Atrangi Re)
View this post on Instagram
फिल्म निर्देशक आनंद एल राय जल्द ही सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष के साथ अपनी मल्टी स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म 14 फरवरी, 2021 को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज होगी.
बेल बॉटम (Bell Bottom)
View this post on Instagram
अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' कोरोना लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी और लारा दत्ता लीड रोल में हैं. ये फिल्म 2 अप्रैल, 2021 को रिलीज होगी.
कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali)
View this post on Instagram
सलमान खान अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को इस साल रिलीज नहीं कर पाए थे. इसी के चलते उन्होंने अपने फैंस से वादा किया था कि अगले साल वो पूजा हेगड़े के साथ अपनी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' लेकर आएंगे. ये फिल्म 13 मई को रिलीज के लिए सेट की गई है.
मैदान (Maidaan)
View this post on Instagram
अजय देवगन पहली बार कोच के रूप में फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगे. ये फिल्म 13 अगस्त, 2021 को रिलीज के लिए सेट की गई है.
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)
View this post on Instagram
आमिर खान जल्द ही करीना कपूर के साथ अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लेकर आएंगे. ये फिल्म 24 दिसंबर, 2021 में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में विजय सेतुपथी और एक्ट्रेस मोना सिंह भी नजर आएंगी.
तख्त (Takht)
Principal photography begins in March#HirooYashJohar @apoorvamehta18 #SumitRoy @RanveerOfficial #KareenaKapoorKhan @aliaa08 @vickykaushal09 @bhumipednekar #Janhvi @AnilKapoor @NotSoSnob @DharmaMovies pic.twitter.com/Ath2qKE5PH
— Karan Johar (@karanjohar) February 1, 2020
हालांकि करण जौहर ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर घोषणा नहीं की है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि क्रिसमस 2021 पर इस फिल्म को 'लाला सिंह चड्ढा' के साथ ही रिलीज किया जाएगा.