Yearender 2020: अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान समेत इन सेलिब्रिटीज ने कोरोना संकट में दान किये इतने पैसे, जानें किन सितारों ने दिखाई दरयादिली

साल 2020 में लोगों ने कई कठिन परिस्थितियों का सामना किया. इसमें स्वास्थ अरु रोजगार से जुड़ी समस्याएं अव्वल स्थान पर थी. कोरोना महामारी ने देश और दुनिया को बुरी तरह से प्रभावित किया.

अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

Celebrities Who Donated for COVID-19: साल 2020 में लोगों ने कई कठिन परिस्थितियों का सामना किया. इसमें स्वास्थ अरु रोजगार से जुड़ी समस्याएं अव्वल स्थान पर थी. कोरोना महामारी ने देश और दुनिया को बुरी तरह से प्रभावित किया. कई लोगों ने इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा दी. कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए सरकारों को लोगों से भी आर्थिक और अन्य तरह की सहायता प्राप्त हुई. भारत में कई बड़े व्यापारी और सेलिब्रिटीज समेत गणमान्य लोगों ने कोरोना संकट में खुले दिल से दान किया.

बात करें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तो किसी ने पीएम केयर्स फंड में पैसे दान किये तो कोई अभिनेता स्वयं सड़क पर उतरकर लोगों की मदद करने पहुंचा. कई ऐसे भी थे जिन्होंने इन दिनों ही तरहों से लोगों की मदद की. आज हम आपको उन एक्टर्स के बताने में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कोरोना संकट के दौरान दिल खोलकर मदद की और जनता का प्यार हासिल किया. इसी के साथ हम इस बात का भी जिक्र कर रहे हैं कि किस सेलेब्रिटी ने कितने रूपए और किस तरह से मदद पहुंचाई. इस लिस्ट पर डालें एक नजर:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने अक्षय कुमार कोरोना संकट में दान के मामले में सबसे प्रथम स्थान पर माने जा रहे हैं. उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रूपए का दान दिया. इसके अलावा उन्होंने मुंबई महानगरपालिका को 3 करोड़ रुपए, मुंबई पुलिस को 2 करोड़ रूपए और कोरोना को डिटेक्ट करने वाली 1000 घड़ियों का दान किया.

सलमान खान (Salman Khan) 

अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने वाले सलमान खान ने कोरोना कंट्रोल के लिए भी काफी दान किया. लॉकडाउन के दौरान सलमान ने अपना समय पनवेल फार्महाउस पर बिताया. वहां से उन्होंने महाराष्ट्र के गांवों में राशन पहुंचकर उसका मुफ्त वितरण करवाया. इसके अलावा उन्होंने ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के हर सदस्यों को 3 हजार रूपए दिए. इसी के साथ उन्होंने मुंबई पुलिस को 1 लाख हैंड सेनीटाइजर भी बांटा. इन सब के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों को भी उन्होंने आर्थिक सहायता पहुंचाई.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

शाहरुख खान ने अपनी आईपीएल तेम कोलकाता नाईट राइडर्स, रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट, मीर फाउंडेशन समेत अन्य उपक्रमों से विविध कोरोना रिलीफ फंड में आर्थिक राशि दान की. इसी के साथ उन्होंने पीएम केयर फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में भी पैसे दान दिए. शाहरुख ने स्वस्थ कर्मचारियों के लिए 25000 पीपीई किट्स का दान दिया. इसी के साथ हाल ही में उन्होंने 500 रेमडेसिवीर इंजेक्शन का भी दान किया. इतना ही नहीं, शाहरुख ने मुंबई स्थित अपने दफ्तर को बीएमसी को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए भी दिया था.

सोनू सूद (Sonu Sood) 

सोनू सूद कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं. जिस तरह से उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया, ये सभी के लिए प्रेरणादायी है. सोनू ने न केवल आर्थिक बल्कि मेडिकल, राशन और अन्य सुविधा देकर लोगों को इस कठिन समय में गुजरा करने के लिए मदद किया और आज भी वो सोशल मीडिया पर अपने काम को लेकर इसी तरह से सक्रीय नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Yearender 2020: कोरोना संग लड़ाई में ये बॉलीवुड सितारें बने रियल लाइफ हीरो

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

ऋतिक रोशन ने कोरोना से बचाव एक लिए 20 लाख रूपए का दान दिया. इसके अलावा उन्होंने बीएमसी और स्वास्थ कर्मचारियों के लिए मास्क और सेनीटाइजर का दान भी दिया. इन सब के अलावा उन्होंने अक्षय पात्रा फाउंडेशन के साथ मिलकर 1,20,000 जरूरतमंद कर्मचारियों को भोजन की सुविधा मुहैया कराई.

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस (Priyanka Chopra and Nick Jonas)

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस संग मिलकर पीएम केयर्स फंड, UNICEF समेत कोरोना बचाव के लिए काम कर रहे अन्य संगठनों में पैसे दान किये. एक्ट्रेस ने कहा कि इस स्थिति में लोगों की मदद के लिए आगे आना बेहद जरुरी है फिर चाहे वो दान एक डॉलर का ही क्यों न हो.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

उरी स्टार विक्की कौशल ने कोरोना से बचाव कार्य के लिए पीएम केयर फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रूपए का दान दिया.

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)

स्वर-कोकिला लता मंगेशकर ने भी इस मुश्किल घड़ी में 25 लाख रूपए दान किये. ये दान महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दिए.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

कार्तिक आर्यन ने भी वक्त की जरुरत को देखते हुए अपनी दरयादिली दिखाई और पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रूपए का दान दिया. उन्होंने कहा कि भारवासियों से उन्होंने जो कमाया है आज वो उन्हें देकर उनकी मदद करने का प्रयास कर रहे हैं.

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)

रणदीप हूडा ने अपने इंटरप्रेन्योर दोस्त जय पटेल के साथ मिलकर पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रूपए का दान दिया.

गुरु रंधावा-मनीष पॉल (Guru Randhawa-Maniesh Paul)

सिंगर और रैपर गुरु रंधावा ने पीएम केयर्स फंड में 20 लाख रूपए का दान दिया. एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने भी 20 लाख रूपए का दान दिया.

इन सेलिब्रिटीज के अलावा सारा अली खान, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा समेत अन्य कई लोगों ने भी दिल खोलकर दान दिया.

Share Now

\