KGF: Chapter 2 की रिलीज डेट को नेशनल हॉलिडे करने मांग, यश के फैंस ने PM Modi को लिखा लेटर
यह फिल्म 16 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में अब यश के फैंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर इस दिन को नेशनल हॉलिडे करने की मांग की है.
साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की आने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2) को लेकर फैंस बेहद बेताब हैं. यह फिल्म यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ वन का दूसरा पाठ है. केजीएफ का पहला पार्ट दर्शकों को बेहद पसंद आया था. ऐसे में इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. इस बार फिल्म में यश के साथ बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त भी नजर आने जा रहे हैं. फिल्म में संजू बाबा विलेन के किरदार में दिखाई देंगे. यह फिल्म 16 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में अब यश के फैंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर इस दिन को नेशनल हॉलिडे करने की मांग की है.
यश के फैंस का यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेटर में फैंस ने लिखा है डियर पीएम, जैसा कि हम सभी जानते हैं यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 इस साल 16 जुलाई को रिलीज हो रही है. हम सब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसलिए हम आपसे इस फिल्म के इस दिन को नेशनल हॉलिडे घोषित करने की मांग करते हैं. हमारी भावनाओं को समझने की कोशिश करें क्योंकि यह एक फिल्म नहीं बल्कि हमारी भावना है.
आपको बता दें प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में यश और संजय दत्त के अलावा प्रकाश राज और रवीना टंडन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे जबकि श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में दिखाई देंगी.