Aditya Dhar ने बदली फिल्म की स्टारकास्ट, कैटरीना कैफ की जगह मिला पत्नी यामी गौतम को मौका?

खबर के मुताबिक आदित्य धर पहले इस फिल्म में फवाद खान और कैटरीना कैफ को कास्ट करने वाले थे. लेकिन अब इन दोनों की जगह प्रतीक गांधी और यामी गौतम नजर आयेंगे.

यामी गौतम (Image Credit: Instagram)

फिल्म उरी (Uri) से अपने डायरेक्शन का लोहा मनवाने वाले आदित्य धर (Aditya Dhar) अब एक रोमांटिक फिल्म डायरेक्ट करते दिखाई देंगे. हालांकि इस फिल्म के साथ भी एक विवाद जुड़ता दिखाई दे रहा है. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक आदित्य धर पहले इस फिल्म में फवाद खान (Fawad Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को कास्ट करने वाले थे. लेकिन अब इन दोनों की जगह प्रतीक गांधी और यामी गौतम नजर आयेंगे.

खबर के मुताबिक आदित्य धर कि यह फिल्म पहले फवाद खान और कैटरीना कैफ को लेकर बननी थी. जिसे करण जौहर प्रोड्यूस करने वाले थे. लेकिन भारत ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर पाबंदी लगने के बाद आदित्य का यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया था. लेकिन अब आदित्य एक बार फिर इस प्रोजेक्ट को शुरू करने जा रहे हैं. लेकिन उन्होंने इस बार स्टारकास्ट को पूरी तरह से बदल दिया है फवाद खान और कैटरीना कैफ की जगह फिल्म में उनकी पत्नी यामी गौतम और टैलेंटेड एक्टर प्रतीक गांधी को मौका मिला है.

जबकि फिल्म को करण जौहर के बजाय अब रॉनी स्क्रूवाला का प्रोडक्शन आरएसवीपी प्रोड्यूस करने जा रहा है. फिल्म का नाम रात बाकी बताया जा रहा है. हालांकि इसका टाइटल बदल भी सकता है. जबकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म को लेकर कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं की है.

वैसे आपको बता दे कि कुछ महीने पहले यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर के साथ चुपके से शादी रचा ली. जिसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया के जरिये सभी को इस बारे में जानकारी दी.

Share Now

\