लॉकडाउन के इन दिनों में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अन्य लोगों की तरह घर पर अपने परिवार के साथ वक्त बिता हैं तथा अपने उन पुराने और मस्तीभरे पलों को याद करते हुए अपनी थ्रोबैक फोटोज (Throwback Photos) को शेयर कर रहे हैं. आज शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने भी सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की है. ये फोटो उनके बेटे जैन कपूर के जन्म के 1 दिन बाद की है.
फोटो में देखा गया कि मीरा के आगे केक रखा हुआ है और शाहिद उन्हें किस कर रहे हैं तो वहीं वो मुस्कुराती हुई नजर आईं. इस फोटो को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, "थ्रोबैक सबसे कुलेस्ट बर्थडे पार्टी की एक दिन के जैनू के साथ."
फोटो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बेटे जैन कपूर (Zain Kapoor) के जन्मदिन के बाद शाहिद ने अस्पताल में ही वाइफ मीरा के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. शाहिद वहां केक लेकर पहुंचे थे और उनके इस जेस्चर से मीरा भी काफी खुश नजर आईं.
आपको बता दें कि शाहिद और मीरा को एक बेटी और एक बेटा है. बेटी मिशा कपूर (Misha Kapoor) का जन्म 26 अगस्त, 2016 को हुआ था तो वहीं जैन कपूर का जन्म 5 सितंबर, 2018 को हुआ था.