Cost of Name Display on Burj Khalifa: शाहरुख खान की तरह जन्मदिन पर बुर्ज खलीफा पर देखना चाहते हैं अपना नाम? खर्च करने होंगे इतने रूपए
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बीते 2 नवंबर को बेहद ग्रैंड अंदाज में अपना 55वां जन्मदिन मनाया. हर साल की तरह इस साल भी उनके इस स्पेशल डे पर दुबई की मशहूर बुर्ज खलीफा ईमारत और उनकी तस्वीर और उनका नाम प्रकाशित करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई.
Cost of Name Display on Burj Khalifa: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बीते 2 नवंबर को बेहद ग्रैंड अंदाज में अपना 55वां जन्मदिन मनाया. हर साल की तरह इस साल भी उनके इस स्पेशल डे पर दुबई की मशहूर बुर्ज खलीफा ईमारत और उनकी तस्वीर और उनका नाम प्रकाशित करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई. ये बर्थडे विश बुर्ज खलीफा के मालिकों की तरफ से शाहरुख के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हुए दी गई.
अब काफी लोगों के मन में इस तरह के सवाल उठ रहे हैं कि शाहरुख की तरह बुर्ज खलीफा पर अपना नाम देखने के लिए क्या करना होगा और आखिर इसमें कितना खर्च आएगा. बताना चाहेंगे कि आप भी शाहरुख की तरह अपना नाम इस शानदार ईमारत पर देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अच्छी खासी रकम खर्च करना होगा.
दुबई की मार्केंट एजेंसी Mullen Lowe MENA जो बुर्ज खलीफा की लाइटिंग और डिस्प्ले का काम संभालती है, उसकी 2019 रिपोर्ट के अनुसार, इस ईमारत पर अपना नाम डिस्प्ले करने के लिए कम से कम आपको 250,000 यूएई दिरहम यानी की 50,93,991.86 रूपए खर्च करने होंगे.
ये कीमत 50 लाख से शुरू होती है जहां आप वीकडेज पर तीन मिनट के लिए शाम 8 से 10 बजे के बीच अपनी फोटो डिस्प्ले करवा सकते हैं. इसी प्रचार के लिए आपको वीकेंड पर 71,31,588.61 के आसपास खर्चने होंगे.
अगर आप तीन मिनट के डिस्प्ले से संतुष्ट नहीं हैं तो आप किसी भी रात को 7 बजे से लेकर मिडनाइट तक अपना डिस्प्ले लगा सकते हैं. इसके लिए आपको तकरीबन 2 करोड़ रूपए देने होंगे. ऐसे में फैसला आपके हाथों में है कि क्या वाकई आप इस ईमारत पर अपना नाम देखने के लिए इतना पैसे खर्च करना चाहेंगे या फिर अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित रखना चाहेंगे.