म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का हुआ निधन, पिछले कई दिनों से थे बीमार
वाजिद-वाजिद सलमान खान के पसंदीदा म्यूजिक डायरेक्टर में से एक थे. इतना ही नहीं वो सलमान के परिवार के भी काफी करीबी माने जाते हैं.
बॉलीवुड के नामी म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ियों में से साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) की जोड़ी अब टूट चुकी हैं. क्योंकि वाजिद खान (Wajid Khan) अब हमारे बीच नहीं रहें. उनका 43 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबर के मुताबिक वाजिद खान किडनी की समस्या से परेशान और उन्हें कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनमे कोरोना के लक्षण भी मिले. उनका पिछले कई दिनों से इलाज चल रहा था लेकिन रविवार की शाम उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
प्रियंका चोपड़ा से लेकर सोनू निगम तक तमाम लोग सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चंट ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.
आपको बता दे वाजिद-वाजिद सलमान खान के पसंदीदा म्यूजिक डायरेक्टर में से एक थे. इतना ही नहीं वो सलमान के परिवार के भी काफी करीबी माने जाते हैं. सलमान खान की कई फिल्मों में ये अपना म्यूजिक दे चुके हैं. उन्होंने आखिरी म्यूजिक सलमान के लिए ही भाई भाई गाने में दिया था.