Wajid Khan Death Anniversary: भाई वाजिद खान को याद करके भावुक हुए साजिद, लिखा- तुम्हारे जाते ही जीने का मजा चला गया
पिछले साल आज के दिन ही वाजिद ने दुनिया को अलविदा कहा था. वो किडनी की समस्या से परेशान थे. उनके अचानक दुनिया को अलविदा कह के चले जाने से हर किसी का दिल टूट गया.
आज दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान (Wajid Khan) की पहली पुण्यतिथि है. पिछले साल आज के दिन ही वाजिद ने दुनिया को अलविदा कहा था. वो किडनी की समस्या से परेशान थे. उनके अचानक दुनिया को अलविदा कह के चले जाने से हर किसी का दिल टूट गया. आज एक साल पूरे हो जाने के मौके पर साजिद खान (Sajid Khan) ने भाई वाजिद का मस्ती भरा वीडियो शेयर करके पुराने दिनों को याद किया. इस वीडियो में दोनों भाई मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल साजिद वाजिद की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी. यही कारण है कि ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
साजिद खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि तुम क्या गए तुम्हारे जाते ही जीने का मजा भी चला गया. मिस यू मेरे भाई वाजिद. लव यू हमेशा.
आपको बता दे कि इससे पहले वाजिद खान की पत्नी कमालरुख खान ने सोशल मीडिया पर पुराने तस्वीरें शेयर की. जिसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि "वाजिद को गए हुए एक साल बीत चुके हैं और हमने उनके परिवार के रूप में उनकी जिंदगी का जश्न मनाने का फैसला किया है, इन अच्छे वक्त और यादगार लम्हों के साथ बजाये इसके कि हम उनकी यादों में दुख मनाएं. हम उनके अनंतता को सेलिब्रेट करते हैं."