Wajid Khan Death Anniversary: भाई वाजिद खान को याद करके भावुक हुए साजिद, लिखा- तुम्हारे जाते ही जीने का मजा चला गया

पिछले साल आज के दिन ही वाजिद ने दुनिया को अलविदा कहा था. वो किडनी की समस्या से परेशान थे. उनके अचानक दुनिया को अलविदा कह के चले जाने से हर किसी का दिल टूट गया.

साजिद खान ने भाई को किया याद (Image Credit: Instagram)

आज दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान (Wajid Khan) की पहली पुण्यतिथि है. पिछले साल आज के दिन ही वाजिद ने दुनिया को अलविदा कहा था. वो किडनी की समस्या से परेशान थे. उनके अचानक दुनिया को अलविदा कह के चले जाने से हर किसी का दिल टूट गया. आज एक साल पूरे हो जाने के मौके पर साजिद खान (Sajid Khan) ने भाई वाजिद का मस्ती भरा वीडियो शेयर करके पुराने दिनों को याद किया. इस वीडियो में दोनों भाई मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल साजिद वाजिद की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी. यही कारण है कि ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

साजिद खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि तुम क्या गए तुम्हारे जाते ही जीने का मजा भी चला गया. मिस यू मेरे भाई वाजिद. लव यू हमेशा.

आपको बता दे कि इससे पहले वाजिद खान की पत्नी कमालरुख खान ने सोशल मीडिया पर पुराने तस्वीरें शेयर की. जिसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि "वाजिद को गए हुए एक साल बीत चुके हैं और हमने उनके परिवार के रूप में उनकी जिंदगी का जश्न मनाने का फैसला किया है, इन अच्छे वक्त और यादगार लम्हों के साथ बजाये इसके कि हम उनकी यादों में दुख मनाएं. हम उनके अनंतता को सेलिब्रेट करते हैं."

Share Now

संबंधित खबरें

WTC Points Table 2023-25: इंग्लैंड का हराकर पाकिस्तान ने पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, इस टीम को हुआ भारी नुकसान

Pakistan vs England 2nd Test 2024 Day 3 Highlights: साजिद खान की फिरकी में फंसे इंग्लिश बल्लेबाज, पाकिस्तान को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत; यहां देखें तीसरे दिन का हाइलाइट्स

Pakistan vs England 2nd Test 2024 Day 4 Preview: इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या कहर बनकर टूटेंगे पाकिस्तानी गेंदबाज? चौथे दिन के खेल से पहले जानें मिनी बैटल, पिच, मौसम और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan vs England 2nd Test 2024 Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा टेस्ट, पाकिस्तान की दूसरी पारी 221 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड को जीत लिए 261 रन की जरूरत; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड

\