विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) स्टारर 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) आखिरकार इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. अब फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा गया है. वीडियो में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के किरदारों को भी दिखाया गया है. साथ ही इसमें गुजरात दंगो का भी जिक्र किया गया है. ट्रेलर में यूपीए सरकार के खिलाफ कई डायलॉग्स सुनने को मिलते हैं. शुरुआत में कहा जाता है कि, "हम तो सिर्फ मेहनत करते हैं, जादू तो सिर्फ केंद्र सरकार करती है." इसके बाद एक डायलॉग ये भी है कि, "इनके लिए एक परिवार ही हिंदुस्तान है और मेरे लिए पूरा हिंदुस्तान मेरा परिवार है."
टी-सीरीज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस ट्रेलर को शेयर किया गया है. वीडियो को कैप्शन दिया गया कि, "ये उस सफर की कहानी है जिसकी शुरुआत एक बेहतर भारत के सपने से हुई थी. आपके सामने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया ट्रेलर पेश कर रहे हैं." एक नजर डालिए फिल्म के नए ट्रेलर पर:-
The untold story of a journey that began with the dream of a better India! Presenting the new #PMNarendraModiTrailer: https://t.co/sZOqp6ywyu …#DekhengeModiBiopic #PMNarendraModiOn24thMay
— TSeries (@TSeries) May 21, 2019
आपको बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय के अलावा मनोज जोशी, जरीना वहाब, दर्शन कुमार और बरखा बिष्ट जैसे एक्टर्स भी अहम रोल में है. फिल्म को उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म पहले 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी मगर इसे लेकर काफी विवाद हुआ था. मामला सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग तक पहुंचा, जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी.