बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाक होकर रखते हैं. उन्हें मौजूदा सरकार का कट्टर विरोधी माना जाता रहा है. ऐसे में अब वो अपने एक बयान के चलते विशाल ददलानी लोगों के निशाने पर हैं. दरअसल इंडियन आइडल के नए एपिसोड में तमाम सिंगर देशभक्ति गाने को गाते दिखाई दिए. इस दौरान एक सिंगर ने लता मंगेशकर के आल टाइम हिट गाने 'ए मेरे वतन के लोगों' गाने को गाया. इस गाने को सुनने के बाद विशाल ददलानी ने उनकी तारीफ़ की. लेकिन दौरान उन्होंने गाने को लेकर गलत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये गाना लता मंगेशकर ने आजादी के समय गाया था. अपनी इस जानकारी के चलते अब वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
तमाम यूजर्स ने उनपर निशाना साध रहे हैं. क्योंकि ये गाना लता मंगेशकर ने आजादी के समय नहीं बल्कि 1963 में गाया था. अपनी इस गलत जानकारी के चलते वो सभी के निशाने पर हैं. यहां तक कि पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने भी विशाल डडलानी को भी फटकार लगाईं है. उन्होंने लिखा कि 'यह हैं म्यूजिक डायरेक्टर विशाल डडलानी. इतिहास, संगीत और भारत रत्न और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मान दो-दो लोगों के बारे में उन्हें बेहद खराब जानकारी है.'
This is Music MisDirector @VishalDadlani ! https://t.co/ciNZRbu6hc
Poor knowledge of history, music and the lives of two Bharat Ratanas and the two Dada Sahib Phalke award winners.
— governorswaraj (@governorswaraj) January 24, 2021
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया.
Lata Mangeshkar ji sang ‘Ae mere watan ke logo’ on 26th January 1963 in New Delhi. The lyrics are by Kavi Pradeep. In a choked voice Pandit Jawahar Lal Nehru said ‘Lata Beti, tumhare geet ne mujhe rula diya....’https://t.co/xqHeVsHNKw
— governorswaraj (@governorswaraj) January 24, 2021
दूसरे यूजर्स भी उन्हें आड़े हाथ लेने लग गए.
Idiot @VishalDadlani is claiming that the song 'Ae Mere Vatan Ke Logon' was sung by Lata ji in 1947 for Nehru.
This song was first performed in 1963 in memory of Indian Soldiers who died in 1962 war against China.
How is @SonyTV allowing such fake political propaganda? pic.twitter.com/wgBbOk038h
— Amit Kumar (@AMIT_GUJJU) January 24, 2021
हालांकि अपनी इस ग़लती के बारे में जानकर खुद विशाल ददलानी ने भी माफी मांग ली है.
I see a few right-wingers "offended" by my messing up the date of "Ae Mere Watan Ke Logon" being sung to Pt. Nehru. I apologise for my error.
These "staunch Nationalists" didn't say a thing when #Chornab celebrated the deaths of 40 Indian soldiers in #Pulwama as a TRP win. Odd.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) January 25, 2021
विशाल ददलानी एक लंबे समय से बीजेपी पार्टी के विरोधी रहें हैं और आम आदमी पार्टी के सपोर्टर. इसलिए सोशल मीडिया पर अपने इस ट्रोल को लेकर वो ज्यादा चिंता में नहीं हैं.