‘ए मेरे वतन के लोगों’ गाने के बारे में गलत जानकारी देकर ट्रोल हुए Vishal Dadlani, सोशल मीडिया पर मांगी माफी
विशाल ददलानी (Image Credit: Facebook)

बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाक होकर रखते हैं. उन्हें मौजूदा सरकार का कट्टर विरोधी माना जाता रहा है. ऐसे में अब वो अपने एक बयान के चलते विशाल ददलानी लोगों के निशाने पर हैं. दरअसल इंडियन आइडल के नए एपिसोड में तमाम सिंगर देशभक्ति गाने को गाते दिखाई दिए. इस दौरान एक सिंगर ने लता मंगेशकर के आल टाइम हिट गाने 'ए मेरे वतन के लोगों' गाने को गाया. इस गाने को सुनने के बाद विशाल ददलानी ने उनकी तारीफ़ की. लेकिन दौरान उन्होंने गाने को लेकर गलत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये गाना लता मंगेशकर ने आजादी के समय गाया था. अपनी इस जानकारी के चलते अब वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

तमाम यूजर्स ने उनपर निशाना साध रहे हैं. क्योंकि ये गाना लता मंगेशकर ने आजादी के समय नहीं बल्कि 1963 में गाया था. अपनी इस गलत जानकारी के चलते वो सभी के निशाने पर हैं. यहां तक कि पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने भी विशाल डडलानी को भी फटकार लगाईं है. उन्होंने लिखा कि 'यह हैं म्यूजिक डायरेक्टर विशाल डडलानी. इतिहास, संगीत और भारत रत्न और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मान दो-दो लोगों के बारे में उन्हें बेहद खराब जानकारी है.'

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया.

दूसरे यूजर्स भी उन्हें आड़े हाथ लेने लग गए.

हालांकि अपनी इस ग़लती के बारे में जानकर खुद विशाल ददलानी ने भी माफी मांग ली है.

विशाल ददलानी एक लंबे समय से बीजेपी पार्टी के विरोधी रहें हैं और आम आदमी पार्टी के सपोर्टर. इसलिए सोशल मीडिया पर अपने इस ट्रोल को लेकर वो ज्यादा चिंता में नहीं हैं.