Bihar and Assam Floods: बिहार और असम में आई बाढ़ से जानमाल को काफी नुकसान पहुंचा है. दोनों ही राज्यों में काफी हद तक तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है जिसके चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है. बिहार में बाढ़ के चलते 100 से भी गांव इसकी चपेट में आने की खबरें मिल रही हैं. तो वहीं असम में बाढ़ के कारण 33 में से 22 जिलों में 22.34 लाख लोगों के प्रभावीत होने की जानकारी मिली है. असम और बिहार की इस भयावह स्थिति को मद्देनजर रखते हुए क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने वहां के राहत कार्य के लिए अपना योगदान देने की शपथ ली है.
विराट कोहली ने आज इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने बताया कि वो तीन सामाजिक संस्थाओं की मदद करेंगे जो असम और बिहार में राहत कार्य के लिए काम करेंगी. विराट ने लिखा, "एक तरफ जहां हमारा देश कोरोना महामारी से परेशान है बिहार और असम के लोग भी बाढ़ के संकट से परेशान हैं जिसके चलते लोगों की जिंदगी और रोजगार पर असर पड़ा है. हम असम और बिहार के लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं तथा मैंने और अनुष्का ने शपथ ली है कि मैं और अनुष्का इन तीन सामाजिक संस्थाओं के जरिए, जो असम और बिहार में सराहनीय काम कर रही है, उन्हें योगदान देंगे. अगर ये चीज आपको भी प्रभावित करती है तो आप भी इन संगठनों की मदद से इन राज्यों की मदद करें."
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस ने बिहार, असम में बाढ़ राहत के लिए धनराशि दान दी
गौरतलब है कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बिहार और असम में बाढ़ से राहत कार्य के लिए दान दिया था. इसके आज अनुष्का और विराट ने भी अपना योगदान दिया है.