बेटी को लेकर क्लिनिक पहुंचे Virat Kohli-Anushka Sharma, पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार पैपराजी के सामने आए नजर

विराट और अनुष्का की बेटी को जन्मे 10 दिन पूरे हो चुके हैं. लेकिन अभी विराट और अनुष्का ने सभी को उसकी कोई झलक नहीं दिखलाई है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Image Credit: Yogen Shah)

विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. इनके घर एक नन्ही परी ने दस्तक दी है. जिसके बाद विराट और अनुष्का पैपराजी से रिक्वेस्ट करते दिखाई दिए की वो उनकी बेटी की निजता का सम्मान करें और तस्वीरें ना ले. ऐसे में आज विराट और अनुष्का अपनी बेटी के साथ क्लिनिक पहुंचे. पैरेंट्स बनने के बाद विराट और अनुष्का ने खुलकर मीडिया के सामने पोज दिया. तो वहीं पैपराजी ने भी इस जोड़े की जमकर तस्वीरें क्लिक की.

विराट और अनुष्का की बेटी को जन्मे 10 दिन पूरे हो चुके हैं. लेकिन अभी विराट और अनुष्का ने सभी को उसकी कोई झलक नहीं दिखलाई है. वो इस मौके पर अनुष्का शर्मा पहले की तरह बेहद ही फिट दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने डेनिम लुक को कैरी किया. जबकि वहीं विराट कोहली ब्लैक गेटअप में दिखाई दिए. अनुष्का और विराट जब क्लिनिक पहुंचे तो वहां मौजूद मीडिया ने उनसे फोटो की रिक्वेस्ट की. जिसके बाद दोनों बिंदास होकर कैमरे के सामने पोज दिया.

वैसे आपको बता दे कि जब कोहली पिता बने तो उन्होंने सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार करते हुए लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी है.’’

उन्होंने आगे बताया कि, ‘‘अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह ‘चैप्टर’ अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी निजता चाहिए होगी.’’

Share Now

\