डेविड धवन (David Dhawan) साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No 1) का रीमेक बना रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान अहम रोल में है. हाल ही में फिल्म के पोस्टर्स भी रिलीज कर दिए गए थे. रीमेक में वरुण धवन गोविंदा वाला किरदार निभाते हुए नजर आएंगे और सारा अली खान करिश्मा कपूर वाला रोल प्ले करेंगी. इसके अलावा अभी तक फिल्म की बाकी कास्ट रिवील नहीं की गई थी मगर अब फिल्म में विलेन के रोल को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है.
खबरों के अनुसार विकास वर्मा फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाएंगे. विकास इससे पहले डेविड धवन और वरुण धवन के साथ 'जुड़वा 2' में भी काम कर चुके हैं पर उनका रोल काफी छोटा था. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए विकास ने कहा कि, "जब डेविड सर ने मुझे मार्च में कॉल किया और बताया कि उनके पास मेरे लिए एक रोल है, तब मैं काफी एक्साइटेड था और मेरे लिए इतना ही काफी था कि उन्होंने मुझे याद रखा. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि वो कॉल कुली नंबर 1 के लिए था मगर अब ये हो रहा है."
यह भी पढ़ें:- 'कुली नंबर 1' का रीमेक बनने से नाखुश हैं गोविंदा? एक्टर ने दिया ये बड़ा बयान
आपको बता दें कि विकास वर्मा ने फिल्म 'मॉम' और 'राबता' में भी काम किया है. उनका कहना है कि वह वरुण धवन के बहुत बड़े फैन है. विकास पहले ही सारा और वरुण के साथ थाईलैंड में फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं.