गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की सुपरहिट फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No. 1 ) का रीमेक बनने जा रहा है. फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) प्रमुख भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे. ओरिजिनल वर्जन की तरह डेविड धवन (David Dhawan) ही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. यह फिल्म 1 मई, 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. खबरों की माने तो गोविंदा इस बात से खुश नहीं है कि उनकी फिल्म का रीमेक बनाया जा रहा है. हाल ही में वह अपनी बहन कामिनी खन्ना के बुक लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. वहां पर उनसे 'कुली नंबर 1' के रीमेक के बारे में सवाल किया गया. उन्होंने इस सवाल का हैरान करने वाला जवाब दिया.
गोविंदा ने कहा कि, "मैं इवेंट में खुद की पब्लिसिटी के लिए आया हूं. किसी और फिल्म का प्रमोशन नहीं होना चाहिए." उनके बयान से तो ऐसा ही लग रहा है कि वह इस बात से जरा भी खुश नहीं है. गोविंदा और डेविड धवन के बीच अनबन की खबरें पहले भी सामने आ चुकी है और लगता है कि अभी भी दोनों के बीच सब कुछ सही नहीं है.
वर्क फ्रंट की बात करे तो गोविंदा को आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था. फिल्म में दिगांगना सूर्यवंशी ने भी अहम भूमिका निभाई थी. पहलाज निहलानी ने फिल्म का निर्देशन किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था.