Fake TRP Scam Case: फर्जी टीआरपी मामले को लेकर आज मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने करवाई करते हुए अर्नब गोस्वामी के टीवी चैनल रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के सीईओ विकास खानचंदानी (Vikas Khanchandani) को गिरफ्तार किया है. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, विकास को उनके घर से अरेस्ट किया गया. इसके चलते अब रीपब्लिक टीवी के सामने नई मुसीबत खड़ी हो चुकी है.
टीवी चैनलों पर फर्जी टीआरपी हासिल करने के मामले को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. इसके चलते कई सारे टीवी चैनलों पर पुलिस ने अपनी पैनी नजर बनाए रखी है. कुछ ही समय पहले रिपब्लिक टीवी ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था कि उनके कर्मचारियों पर दर्ज मामलो को रद्द करते हुए इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया था.
Mumbai Police arrest Republic TV CEO Vikas Khanchandani in alleged TRP manipulation case. #Maharashtra
— ANI (@ANI) December 13, 2020
मुंबई पुलिस के अनुसार, फर्जी टीआरपी (TRP) हासिल करने के केस में कुल तीन चैनल शामिल है जिसमें रिपब्लिक टीवी के अलावा फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा मौजूद है. इन चैनलों ने अपनी टीआरपी बढ़ने के लिए दर्शकों को 400-500 रूपए का भुगतान किया ताकि वो इसे देखें और इससे उनकी टीआरपी में इजाफा आए.
बताया जा रहा है कि मुंबई में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने तकरीबन 2000 ऐसे बैरोमीटर लगाए हैं जिसकी मदद से टीआरपी को मापा जा सके. ये सभी बैरोमीटर गोपनीय जगहों पर लगाए गए हैं.