इंदिरा गांधी बायोपिक के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं विद्या बालन, सामने आई ये जानकारी
विद्या बालन (Photo Credits: Instagram)

विद्या बालन (Vidya Balan) को जल्द ही भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज में देखा जाएगा. वो इस प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं और इस वजह से कोई दूसरी फिल्म भी साइन नहीं कर रही हैं. पिंकविला के सूत्रों के मुताबिक, " इस वेब सीरीज के साथ वो एक प्रोड्यूसर के तौर पर एक नई शुरुआत कर रही हैं. यह सीरीज सागरिका घोष की किताब 'इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमन' पर आधारित होगी. विद्या काफी पैशनेट है क्योंकि वह इंदिरा गांधी का किरदार काफी समय से निभाना चाहती थीं."

सूत्रों का कहना है कि, " वेब सीरीज के लिए विद्या टीम से रोज मुलाकात कर रही हैं. वह पूरी प्रक्रिया का हिस्सा है और इस सीरीज के लिए काफी समय भी दे रही हैं. वो चाहती हैं कि सीरीज स्टैंडर्ड की हो." आपको बता दें कि विद्या बालन फिल्म 'मिशन मंगल' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और निथ्या मेनन भी अहम भूमिका में है. जगन शक्ति फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

For the launch of #AlgebraClub in Hyderabad, Saree @houseofmasaba Hair @bhosleshalaka Makeup @shre20 Stylist - @who_wore_what_when

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

यह भी पढ़ें:- विद्या बालन ने कराया बोल्ड फोटोशूट, इंटरनेट पर Viral हुई ये हॉट फोटो

विद्या को आखिरी बार फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में देखा गया था. फिल्म में मानव कॉल ने भी अहम रोल निभाया था. फिल्म में विद्या का अलग अवतार फैन्स को बेहद पसंद आया था. सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी.