Aamir Khan की PK का बनेगा सीक्वल, रणबीर कपूर संग आगे की कहानी देखेंगे दर्शक
विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि हम फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. हमने पहले पार्ट में रणबीर कपूर को दिखाया था. इसी सीन के साथ फिल्म के आगे की कहानी दिखाई जाएगी.
आमिर खान (Aamir Khan) की सुपरहिट फिल्म PK साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही खूब हल्ला मचाया था. फिल्म कहानी जितनी मजेदार थी वहीं आमिर खान का अभिनय उतना ही धमाकेदार था. वैसे तो फिल्म में कोई ट्विस्ट बाकी नहीं रहता है. लेकिन फिल्म के आखिर में रणबीर कपूर जरूर नजर आते हैं. ऐसे में अब माना जा रहा है कि रणबीर कपूर के साथ मेकर्स इस फिल्म की कहानी को आगे ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. मिड डे से बात करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने कन्फर्म किया है कि वो इसका सीक्वल बनाने जा रहे हैं.
अखबार से बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि हम फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. हमने पहले पार्ट में रणबीर कपूर को दिखाया था. इसी सीन के साथ फिल्म के आगे की कहानी दिखाई जाएगी. हालांकि अभी तक अभिजात जोशी ने फिल्म की कहानी पूरी नहीं लिखी है. जिस दिन वो काम पूरा हो जाएगा. हम फिल्म बनाना शुरू कर देंगे.
विधु ने आगे बात करते हुए कहा कि हम सिनेमा बनाते है ना की पैसे बनाने के बिजनेस में हैं. हमारा मकसद अगर पैसे कमाना होता तो हम अब तक पीके 2-3 सीक्वल और मुन्न्नाभाई की 6-7 सीक्वल बना चुके होते.
साल 2014 में आई पीके में आमिर खान के अलावा, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, सौरभ शुक्ला जैसे दमदार कलाकार थे.