'जीरो डार्क 30' का इंडियन वर्शन है विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'उरी'
'उरी' और 'जीरो डार्क 30' (Photo Credit-Instagram)

साल 2019 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक, आरएसवीपी के उरी ने भारतीय सेना के इतिहास में घटी इस घटना को देखने के लिए सभी को उत्साहित कर दिया है. 11 जनवरी को रिलीज होने वाली युद्ध ड्रामा फ़िल्म 'उरी' (Uri) में सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) के पीछे की वास्तविकता को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा, तो वही उरी अंतर्राष्ट्रीय हिट 'जीरो डार्क थर्टी' (Zero Dark Thirty) के समानार्थी है. 2016 के प्रतिष्ठित सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित, आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बनी उरी में पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना (Indian Army) की वीरता को दर्शाया गया है.

भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार, हमारे देश ने एक दुश्मन पर हमला करने की पहल की थी, जिससे यह जंग और अधिक विशेष हो गई थी. सर्जिकल स्ट्राइक में जिस तरह भारतीय सेना ने आतंकवादियों का सफाया करने के लिए दुश्मनों की भूमि में प्रवेश किया था, ठीक ऐसा हमला साल 2011 में देखा गया था जहां अमेरिकी सेना के अधिकारियों ने ओसामा बिन लादेन के क्षेत्र में प्रवेश कर के उसे मार डाला था. 2011 के अमेरिकी हमले को उजागर करते हुए, फ़िल्म 'ज़ीरो डार्क थर्टी' को वास्तविक जीवन की घटना के भयंकर और प्रामाणिक चित्रण को पेश करने के लिए दुनिया भर से सराहना प्राप्त हुई थी.

सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे की हकीकत से पर्दा उठाने के लिए तैयार विक्की कौशल अभिनीत 'उरी' अब जीरो डार्क थर्टी के भारतीय वर्शन को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार है. उस ख़ौफ़नाक रात की कहानी को दर्शाते हुए जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, निर्माताओं द्वारा जारी की गए यूनिट और शार्ट प्रोमो में भारतीय सेना द्वारा उरी में पाकिस्तानियों द्वारा आतंकवादी हमले के प्रतिशोध में शुरू किए गए खतरनाक ऑपरेशन का प्रदर्शन किया गया है जिसमें 19 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: URI TRAILER: पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देती है सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी विक्की कौशल की ये फिल्म

आरएसवीपी मूवीज़ द्वारा निर्मित और आदित्य धर द्वारा निर्देशित, फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal), यामी गौतम (Yami Gautam) और परेश रावल (Paresh Rawal) अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. उरी 11 जनवरी 2019 में रिलीज होने के लिए तैयार है.