विक्की कौशल की चमकी किस्मत, शाहरुख खान को इस फिल्म में कर सकते हैं रिप्लेस

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही हैं. यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल हुई है

विक्की कौशल और शाहरुख खान (Photo Credits: Yogen Shah)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)  की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही हैं. यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल हुई है. अभिनेता विक्की कौशल को आने वाले दौर का सुपरस्टार बताया जा रहा है. अब विक्की से जुड़ी एक और अहम खबर सामने आई है. खबरों की माने तो विक्की बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' (Saare Jahan Se Achcha) में रिप्लेस कर सकते हैं. यह फिल्म अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) की जिंदगी पर आधारित है.

बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक फिल्म के मेकर्स ने राकेश शर्मा के किरदार के लिए विक्की कौशल को अप्रोच किया है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन मेकर्स को विश्वास है कि विक्की राकेश शर्मा का रोल पूरी शिद्दत के साथ निभाएंगे.

यह भी पढ़ें:-  शाहरुख खान ने छोड़ी 'सारे जहां से अच्छा', इस बड़ी फिल्म के लिए कर रहे हैं तैयारी

आपको बता दें कि हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि शाहरुख खान ने फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' से अपना नाम वापिस ले लिया है लेकिन जब फिल्म के लेखक अंजुम राजाबली से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस खबर का खंडन किया था. अब यह तो वक्त ही बताएगा कि राकेश शर्मा का किरदार कौन निभाएगा - किंग खान या विक्की कौशल ?

Share Now

\