Dilip Kumar Hospitalized: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार को मुंबई के खार इलाके स्थित पीडी हिंदुजा अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है. कुछ ही दिनों पहले 98 वर्षीय एक्टर को छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायतों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी जानकारी उनके करीबी फैमिली फ्रेंड फैसल फारुकी ने दी है.
दिलीप कुमार को बाइलेटरल प्लयूरल एफ्यूशन से पीड़ित पाया गया गया था जिसके बाद उन्हें आईसीयू वॉर्ड में रखा गया था. अभिनेता को लेकर जानकारी आई कि वो वेंटीलेटर पर नहीं हैं और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
Latest. An hour ago. pic.twitter.com/YBt7nLLpwL
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 7, 2021
दिलीप कुमार बीते काफी समय से स्वास्थ संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं और इसके चलते अक्सर उन्हें अपस्ताल भी जाना पड़ता है. फिलहाल अस्पताल में उनका रूटीन चेकअप और अन्य चिकित्सीय जांच कराया जा रहा है.
50 साल से भी लंबे फिल्मी सफर में दिलीप कुमार ने तकरीबन 65 फिल्मों में काम किया है. भारतीय सिनेमा इ उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है. 1994 में उन्हें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था.