सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोनू निगम ने दी चेतावनी, कहा- आज एक एक्टर मरा है कल किसी सिंगर के बारे में भी सुन सकते हैं
अब बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम ने अपना एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में सोनू लोगों को चेतावनी देते हुए बता रहे हैं कि अगर आनेवाले हालत नहीं सुधरे तो एक्टर्स के बाद अब म्यूजिक इंडस्ट्री से भी इस तरह की बुरी खबर आने लगेगी.
RIP Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर डिप्रेशन, बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism) और स्टारकिड्स (Starkids) को लेकर बहस शुरू हो गई. हर कोई इस मुद्दे पर अपनी राय दे रहा है और इसकी चर्चा कर रहा है. इसी बीच अब बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपना एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में सोनू लोगों को चेतावनी देते हुए बता रहे हैं कि अगर आनेवाले हालत नहीं सुधरे तो एक्टर्स के बाद अब म्यूजिक इंडस्ट्री (Music Industry) से भी इस तरह की बुरी खबर आने लगेगी. अपने इस वीडियो में म्यूजिक इंडस्ट्री के मौजूदा हालत पर बात करते हुए सोनू ने बताया कि यहां चंद म्यूजिक कंपनीयों ने अपना दबदबा कायम रखा रहा है. कौन सा गाना कब और कहां बजना चाहिए और किस कलाकार को गाने का मौका दिया जाना चाहिए, ये सब वही कंपनीयां तय करती हैं.
सोनू ने कहा, "आज सुशांत सिंह राजपूत- एक एक्टर मरा है और कल आप किसी सिंगर, लिरिक्स राइटर के बारे में भी सुन सकते हैं. म्यूजिक कंपनीयों को इंसानियत के साथ काम करना चाहिए. हम समझते हैं कि ये भी एक बिजनस है और हर कोई आगे बढ़ना चाहता है. लेकिन इस तरह से नए गायकों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. मैं इस मामले में काफी लकी था कि मैंने कम उम्र में शुरुआत कर दी थी और इस वजह से इनके चंगुल से निकल गया. लेकिन जो नए बच्चे हैं नए कलाकार हैं इनका क्या होगा? यहां प्रोड्यूसर काम करना चाहता है, म्यूजिक डायरेक्टर काम करना चाहता है, कंपोजर काम करना चाहता है लेकिन म्यूजिक कंपनी बोलेगी 'नहीं ये हमारा आर्टिस्ट नहीं है."
सोनू ने आगे कहा, "ऐसा मत कीजिए, दुआ-बद्दुआ बहुत बड़ी चीज होती है. म्यूजिक के मामले में इंडस्ट्री में बस दो लोग हैं जिनके हाथ में पूरी ताकत है. लेकिन इन्हें अब थोड़ा दयालु बनना चाहिए और सभी को आगे आने का अवसर देना चाहिए. कई बार ऐसा हुआ है जब एक ही गाना 10-10 गायकों से गवाते हैं. मुझे बुलाकर गवाया और फिर उसे डब कर दिया, अगर ऐसा ही करना है तो मुझे बुलाया ही क्यों? मैंने तो नहीं कहा था कि मुझे बुलाओ."
अपनी बात को स्पष्ट करते हुए सोनू ने कहा, "मेरी बातों पर कुछ लोगों को बुरा नहीं मानना चाहिए क्योंकि मैं जो देख रहा हूं वही कह रहा हूं और लोग मेरी बातों पर सहमत भी होंगे. कई बार डायरेक्टर्स और संगीतकार भी उस तरह का म्यूजिक नहीं बनाना चाहते हैं लेकिन वो कहते हैं कि सर म्यूजिक कंपनी चाहती है कि ऐसा नहीं, ऐसा म्यूजिक बनाए. इसे बदलना चाहिए. पहले सब कुछ कितना अलग होता था जहां राज कपूर, ओपी नय्यर का म्यूजिक होता था. शंकर जयकिशन का म्यूजिक राज कपूर के लिए अलग और वसंत बहार के लिए अलग होता था. तो कहने का मतलब यही है कि इस माहोल के चलते और लोग सुसाइड न कर लें. तो आप लोग थोड़ा दयालु बनिए और एक खुश परिवार जैसे रहें. भगवान आपका भला करे."